नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद से ही बीसीसीआई एक के बाद एक कड़े कदम उठा रही है. पूरी सेलेक्शन कमेटी को हटाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक और कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने का फैसला लिया है.
अप्टन को कोच राहुल द्रविड़ की गुजारिश के बाद टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस साल जुलाई में टीम इंडिया से जोड़ा गया था. अप्टन जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया से जुड़ गए थे और उनका कॉन्ट्रैक्ट टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अप्टन रोहित शर्मा की अगुआई में दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ नहीं जाएंगे. इस दौरे पर भारत को 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन के करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला कर लिया है. अप्टन को खिलाड़ियों को दबाव से निपटने के गुर सिखाने के लिए टीम से जोड़ा गया था. विराट कोहली को उनकी मौजूदगी का फायदा मिला था. उन्होंने एशिया कप से पहले कोहली के साथ काफी वक्त बिताया था और उन्हें फॉर्म में लौटने में मदद की थी.
इसके अलावा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान केएल राहुल के साथ ही समय बिताया था. इसका भी असर हुआ था कि शुरुआती मुकाबलों में नाकाम रहने के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जमाए थे. भारत यह दोनों मैच जीता था.
अप्टन से पहले, बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने का फैसला लिया था. अप्टन की यह टीम इंडिया के साथ तीसरी पारी थी. हालांकि, यह निराशा के साथ खत्म हुई. क्योंकि टीम इंडिया एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट के नॉक आउट स्टेज से बाहर हो गई. इससे पहले, वो 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथ थे. तब उन्होंने कोच गैरी कर्स्टन के साथ मिलकर भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved