img-fluid

8 दिन से गले में फंसी हड्डी आपरेशन कर निकाली

November 26, 2022

  • अरविंदो अस्पताल के डाक्टरों ने आहार अली को क्षतिग्रस्त होने से बचाया, दस मिनट में दो टुकडों में निकाली

इंदौर। बड़वानी की रहने वाली 50 वर्षीय रमाबाई को जब इंदौर के श्री अरबिंदो अस्पताल लाया गया तो वो दर्द से बुरी तरह कराह रही थीं। गले के पास आहार नली में करीब 3 सेंटीमीटर की हड्डी फंसी होने से वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी और यहां तक कि वह 8 दिनों पहले हड्डी फंसने के बाद से कुछ खा भी नहीं पा रही थी।

गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. अरुण सिंह भदोरिया ने तत्काल मरीज की सीटी स्कैन समेत तमाम जरूरी जाँचें करवाईं और साथी डॉक्टरों से चर्चा कर एंडोस्कोपी के जरिए दूरबीन विधि से आहार नली से हड्डी निकालने की योजना बनाई, क्योंकि दूसरे तरीके से सर्जरी न केवल 10 से 15 गुना खर्चीली थी वरन उससे मरीज की जान को भी खतरा होने का अंदेशा था।


इसलिए डॉक्टर भदोरिया ने सहयोगी चिकित्सकों के साथ एंडोस्कोपी प्रोसेस को अंजाम दिया और महज 10 मिनट में ही दो टुकड़ों में हड्डी बाहर निकाल दी। इससे मरीज को न केवल अस्पताल आने के करीब 12 घंटों के भीतर आराम मिल गया बल्कि उसका खर्चा बहुत कम हुआ। यहां उल्लेखनीय है कि मरीज की आहार नली में हड्डी कुछ इस तरह फंसी हुई थी कि नली के दोनों तरफ आर-पार निकल गई थी। फाउंडर चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि इस पूरी प्रोसेस को अंजाम देने के लिए चिकित्सकीय ज्ञान के साथ-साथ लंबे अनुभव की भी दरकार होती है। श्री अरबिंदो अस्पताल के काबिल डॉक्टरों के चलते यह सर्जरी बहुत सहजता से पूरी हो गई और मरीज की जान बच गई। फिलहाल वो अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही है।

Share:

घेरकर बाइक से गिराया और फिर कर दिए चाकू से 14 वार

Sat Nov 26 , 2022
इंदौर। बदला लेने के लिए पहले युवक को घेरकर बाइक (bike) से नीचे गिराया और फिर उस पर एक के बाद एक चाकू (knife) से 14 वार कर भाग निकले। पुलिस (police) ने हत्या (murder) के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फर्नीचर (furniture) बनाने का काम करने वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved