img-fluid

ठाकुरों ,किसानों को अपने पाले में लाने गुजरात के रण में शिवराज के मंत्री सिसोदिया ने भरी हुंकार

November 26, 2022

  • जातिगत मुद्दों पर आया गुजरात चुनाव
  • एमपी के सीएम शिवराज और मंत्री सिसोदिया के साथ एक दर्जन मंत्री मैदान में

गुना। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है जहां दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले मतदान को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित एक दर्जन से ज्यादा मंत्री गुजरात के रण में ताकत झोंक रहे हैं जिसमें कि इस बार के चुनाव में जातिगत समीकरण जोर पकड़ रहा है। जिसके चलते शिवराज सिंह और उनके मंत्री सिसोदिया के साथ पहुंच रहे मंत्रियों ने गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कमर कस ली है ।इसी के चलते मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुजरात के मेहसाणा जिले की बेचराजी में मोर्चा संभाले हुए हैं । बता दें कि बेचराजी विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं जहां ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ किसान भी बड़ी संख्या में आते हैं।

सिसौदिया को तीन दिवस की जिम्मेवारी, जमकर प्रचार प्रसार।
शिवराज सरकार के मंत्री सिसोदिया को बैचारजी विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी जहां पर मंत्री लोगों के बीच यात्रा निकालकर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं वहीं घर-घर जाकर मुलाकात करते हुए भाजपा की उपलब्धियों को बता रहे हैं। तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात के रण में उतरे मंत्री सिसोदिया ने जहां अब तक कई सभाओं को ले जाने के साथ ही कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वसनीय माने जाने वाले सिपहसालार मध्य प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को भी मेंहसाणा जिले में बेचराजी विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह लगातार तीन दिनों से इस क्षेत्र में गांव गांव जाकर वोटरों में अच्छी पकड़ बना रहे हैं। हम आपको बता दें कि सिसोदिया मध्यप्रदेश में काफी लोकप्रिय नेता है आदिवासी सहरिया वोटरों में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है।


ठाकुर वोटरों की अगर बात करें तो सिसोदिया खुद ही समुदाय से आते हैं और इस विधानसभा में ठाकुर वोटों की अच्छी खासी संख्या है। सिसोदिया ने अपने प्रवास के दौरान तीसरे दिन भी लगातार दौरा किया वह सबसे पहले सिद्ध टेकरी मंदिर गए और भगवान शिव से भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की कामना की। वहां से वह पुरानी राजवाड़े परिवार के जो कटोसन स्टेट के नाम से जाना जाता था उनके गांव मरतोली पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय ठाकुर धर्मपाल सिंह झाला के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया। मंत्री बेचराजी पंचायत भवन देखने पहुंचे यहीं से धरपुरा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे न सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने रख रहे हैं, बल्कि मध्य प्रदेश में महिला, बालिका, किसान, गरीब, युवा सहित विभिन्न् वर्गों की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बता रहे हैं। साथ ही वे कानून-व्यवस्था के लिए सख्त फैसलों का उल्लेख भी करते हैं।

पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात
गुजरात में जब देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हुआ करते थे उस कार्यकाल मे उस सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी श्री रजनी भाई पटेल पर थी पंचायत मंत्री ने उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की श्री रजनी भाई अभी गुजरात में भाजपा प्रदेश महामंत्री पद संभाल रहे हैं।

Share:

अवंतिपुरा के सूने मकान में चोरों ने वारदात कर नगदी तथा जेवर चुराए

Sat Nov 26 , 2022
परिवार कल लौटा तो पुलिस को शिकायत की-जांच शुरू उज्जैन। घर के लोग बाहर गए थे और शहर के मध्य पुराने रिहायशी इलाके में चोरी हो गई। ऐसा लगता है कि चोरी करने वाले पहले क्षेत्र में घूमकर पता लगाते हैं कि किन मकानों में ताले डले हैं और घर सूना है और इसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved