• img-fluid

    चोरों ने सुरंग बना उड़ा दिए 30 करोड़ के इंजन पार्ट्स, रेलवे को कानों कान नहीं लगी खबर

  • November 25, 2022

    बेगूसराय: कभी दिनदहाड़े पुल की चोरी, फिर पूर्णिया में विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन को बेचने के बाद अब बिहार में यार्ड तक सुरंग बनाकर 30 करोड़ के 16 इंजन के पार्टस चुरा लेने का मामला सामने आया है. बिहार के बेगूसराय में चोरों ने सुरंग बनाकर इंजन को चुरा लिया. यहां गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के डीजल इंजन पार्टस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस हैरान करने वाली चोरी के बारे में बताया जा रहा है कि बरौनी के पास गड़हारा रेलवे यार्ड में खराब इंजन लगाया जाता है.

    इसके बाद चोरों ने खराब इंजन में लगे तांबे के वायर और एलुमिनियम के पार्ट्स को चोरी कर जिले के अलग-अलग कबाड़ कारोबारियों को बेच दिया. मामला सामने आने के बाद अब रेल पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस ने अब गड़हारा के आसपास के इलाकों से तीन चोर को पकड़ा हैं. चोर, चोरी की घटना को अंजाम यार्ड के पास एक सुरंग बनाकर दे रहे थे. वह चोरी करने इसी से अंदर आते थे और रेल इंजन के पार्टस को बोरियों में भरकर ले जाते थे.


    नेपाल भाग गया चोरों का सरगना!
    गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के एक सदस्य चंदन कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुजजफ्फरपुर के प्रभात नगर कॉलोनी के मनोहर लाल साह के कबाड़ गोदाम पर छापेमारी करके 13 बोरी रेलवे के इंजन पार्ट्स बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि जिन रेल इंजनों के पुर्जे चोरों ने गायब किए उनमें एक-एक इंजन की कीमत करीब 2 करोड़ है. चोरों ने कुल 16 इंजन के करीब 30 करोड़ के पुर्जे बेच दिए हैं. गड़हारा यार्ड में अब केवल इन इंजनों का ढांचा बचा है. इस अनोखी चोरी की घटना का सरगना मनोहर साह है जो फरारबाताया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि वह नेपाल भाग गया है.

    विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन बेचा
    बेगूसराय रेल इंजन कांड से पहले बिहार के पूर्णिया में चोरों ने एक विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन को बेच दिया था. इस इंजन को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रेलवे स्टेशन पर रखा गया था. इंजन को रेलवे इंजीनियर ने ही समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर की तरफ जारी एक जाली लेटर के आधार पर बेच दिया था.

    Share:

    6 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई केंद्र सरकार ने

    Fri Nov 25 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) के शुरू होने से एक दिन पहले (A Day Before Start) 6 दिसंबर को (On December 6) सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई (Called) । सरकार की तरफ से 6 दिसंबर की सर्वदलीय बैठक के लिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved