नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर नंबर-3 पर बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में (IND vs NZ) उन्होंने 76 गेंद पर 80 रन बनाए. 4 चौका और 4 छक्का लगाया. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 306 रन का अच्छा स्कोर बनाया है.
विराट कोहली को सीरीज से आराम दिया गया है. वे ही लगातार नंबर-3 पर खेलते रहे हैं. कोहली के नहीं रहने पर अय्यर को इस पोजीशन पर खेलने का मौका मिला. वे नंबर-3 पर अंतिम 4 वनडे पारियों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस तरह से वे कोहली के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं.
27 साल के युवा बल्लेबाज अय्यर वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे फरवरी 2022 से अब तक 8 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे और 6 बार 50 से अधिक रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 80, 54, 63, 44, 50, नाबाद 113, नाबाद 28 और 80 रन बनाए.
आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का यह वनडे का 34वां मैच है. वे 31 पारियों में 49 की औसत से 1379 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 99 का है, जो अच्छा है. उन्होंने दिसंबर 2017 में वनडे डेब्यू किया था.
घरेलू टीम मुंबई की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर लिस्ट-ए क्रिकेट में भी बल्ले से अच्छा खेल दिखा चुके हैं. उन्होंने 115 मैच में 46 की औसत से 4462 रन बनाए हैं. 9 शतक और 29 अर्धशतक लगाया है. यानी 38 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 148 रन बेस्ट स्कोर है.
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी शुरुआत की है. वे अब तक 5 टेस्ट की 9 पारियों में 47 की औसत से 422 रन बना चुके हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. 105 रन बेस्ट स्कोर है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 बार शतकीय पारी खेल चुके हैं.
पहले वनडे की बात करें तो शुभमन गिल ने 65 गेंद पर 50 रन बनाए. एक चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं कप्तान शिखर धवन ने 77 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. 13 चौके लगाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन की बड़ी साझेदारी भी की.
टीम इंडिया अभी वनडे रैंकिंग में तीसरे जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर है. धवन की अगुआई में टीम यदि सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करती है, तो रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी. इससे पहले टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी. अंतिम मैच बारिश के कारण टाई हो गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved