इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस (police) प्रशासन को मुस्तैद कर रहे हैं और उधर शहर में नशे में धुत शराबी लोगों से रुपयों की मांग करते हुए उनके साथ मारपीट (fighting) करते नजर आ रहे हैं। कल नशेडिय़ों (drug addicts) ने युवक का सिर फोड़ दिया और एक कार मालिक (car owners) की पिटाई के बाद कार के कांच फोड़ डाले।
नशे के लिए रुपयों की मांग कर युवक के साथ मारपीट करने के मामले में मल्हारगंज पुलिस (Malharganj police) को राम नगर में रहने वाले राहुल पिता नारायण मरमट ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि घर के पास स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास उसे केशू उर्फ केशव निवासी इन्द्रा नगर और राजमोहल्ला हरिजन कालोनी में रहने वाला प्रशांत उर्फ जंगली ने रोका और शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। आरोपियों को जैसे ही रुपए देने से इनकार किया वैसे ही केशव ने राहुल को पीछे से पकड़ लिया और प्रशांत ने उसके सिर पर पास ही पड़ी फर्शी दे मारी। इसी प्रकार एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीन नगर में अजय नामक युवक को जतिन तिवारी और उसके दो साथियों ने रोका और शराब का नशा करने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर सभी ने अजय को पीटा और पास ही निर्माणाधीन मकान से ईंट उठाकर उसकी कार के कांच फोड़ डाले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved