इंदौर। शहर में तेज रफ्तार वाहनों के शिकार शहरवासी ही नहीं, मूक पशु भी हो रहे हैं। कल चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार आयशर के चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खोते हुए सडक़ पार कर रही भेड़ों के झुंड को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक दर्जन से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गईं।
चन्दन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला धार रोड स्थित नावदा पंथ का है। राजस्थान के पाली जिले के भगवानपुरा गांव में रहने वाले जोधाराम पिता मोड़ाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह एक माह पूर्व अपनी 100 भेड़ों को राजस्थान से लेकर इन्दौर आया था। शहर के नजदीक ही उसने डेरा डाल भेड़ों को वहीं खुले स्थान में रखा हुआ था।
कल शाम करीब 4 बजे जब वह अपनी भेड़ों को पानी पिलाकर वापस रोड से नावदा पंथ अपने डेरे पर जा रहा था, तभी सडक़ पार करते समय एक अंधगति से दौड़ रही आयशर ने भेड़ों के झुंड को रौंद डाला। भेड़ों के झुंड को रौंदती हुई जब आयशर गुजरी तो 100 भेड़ों में से करीब 20 भेड़ों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसमें से कई भेड़ों के तो शरीर के अंग सडक़ पर बिखर गए, वहीं करीब 7 भेड़ ऐसी हैं, जो गंभीर रूप से घायल हुई हैं। पुलिस ने उक्त मामले में धारा 429 और 279 के तहत नम्बरों के आधार पर ड्रायवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved