img-fluid

ट्विटर की लागत में कटौती के लिए मस्क का बड़ा फैसला, ट्रैवल वेंडर्स के बिलों के भुगतान से इनकार

November 24, 2022

वाशिंगटन। एलन मस्क के टेकओवर के बाद से ट्विटर कई बड़े बदलावों से गुजर रहा है। कर्मचारियों की छंटनी, पॉलिसी में बदलाव, पेड वैरिफिकेशन और न जाने कितने परिवर्तन ट्विटर में किए गए हैं। अब एक और नई खबर है। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर ने अपने ट्रैवल वेंडर्स के बकाया बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है। इन वेंडर्स का लाखों डॉलर का बिल ट्विटर पर बकाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने अधिग्रहण से पहले कर्मचारियों के यात्रा भत्ता मद में लाखों डॉलर खर्च किए गए थे। इन यात्राओं के सभी बिलों को कर्मचारियों ने लगाया था, जिनके भुगतान के लिए एलन मस्क ने मना कर दिया है। मस्क का कहना है कि सैकड़ों-हजारों डॉलर के यात्रा चालानों को उन्होंने अधिकृत नहीं किया था, ऐसे में वह उनसे पहले के और वर्तमान के बिलों का भुगतान नहीं करेंगे।


फोन उठाना किया बंद
ट्विटर में लागत में कटौती का आलम यह है कि ट्रैवल वेंडर्स के फोन कॉल तक को कर्मचारियों ने उठाना तक बंद कर दिया है। इससे ट्रैवल वेंडर्स में बड़ा असंतोष है, खासकर उन वेंडर्स में, जिनके लाखों डॉलर का बिल बकाया है। बता दें, इससे पहले भी एलन मस्क लागत में कटौती को लेकर कई कदम उठा चुके हैं। इसमें कर्मचारियों की छंटनी, कर्मचारियों की सुविधाएं कम करना जैसे फैसले शामिल हैं।

दीवालिया होने की भी जता चुके हैं आशंका
ट्विटर पर अधिग्रहण के बाद मस्क ने कंपनी का खर्च कम करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। यहां तक कि वह सार्वजनिक तौर पर इस बात को भी स्वीकार कर चुके हैं कि ट्विटर के दीवालिया होने की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

Share:

भगोड़े नीरव मोदी ने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ UK सुप्रीम कोर्ट में अपील की मांगी अनुमति

Thu Nov 24 , 2022
लंदन। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन के हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर अपने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति मांगी है। 51 वर्षीय हीरा कारोबारी ने इस महीने की शुरुआत में मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर एक अपील खो दी थी, जब हाईकोर्ट की दो जजों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved