img-fluid

23 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 23, 2022

1. दिल्ली में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दिल्ली (Delhi) के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। राष्ट्रीय राजधानी पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू गोद (knife lap) कर हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जिन लोगों की चाकू से गोद कर हत्या की गई है उनमें दो बहनें, उनके पिता और दादी (father and grandmother) शामिल थीं। पुलिस ने इन चारों हत्याओं के आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी की हत्या मंगलवार की रात उस वक्त की गई जब यह सभी घर में सो रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि युवक ने एक बहन की कमरे में हत्या की है। उसका शव कमरे में पड़ा हुआ है। जबकि दादी बिस्तर पर मृत पड़ी हुई है। वहीं बहन और पिता का शव बाथरूम में दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी ने इस भयानक कत्ल (gruesome murder) को अंजाम क्यों दिया है? अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

2. PM को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को मिले मैसेज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी के कुछ मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस (mumbai traffic police) की हेल्पलाइन पर आए हैं। इसमें एक ऑडियो टेप भी है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Notorious gangster Dawood Ibrahim) के दो गुर्गे मारने जा रहे हैं। दोनों गुर्गों का नाम मुस्तफा अहमद और नवाज बताया गया है। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस एक जांच टीम बनाकर मैसेज भेजने वाले की छानबीन कर रही है। मीडिया खबरों की माने तो ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के दो गुर्गों को काम सौंपा गया है। पीएम मोदी के नाम भेजे गए धमकी भरे ऑडियो मैसेज के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और जांच में जुट गई है।

 

3. MP में हिंदू संगठनों ने की राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग, जानिए पूरा मामला

इस समय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है। इसी दौरान उन्‍होंने वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जमकर विरोध होने लगा है। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वीर सावरकर पर हमला बोला है। उन्होंने वीर सावरकर की वो चिट्‌ठी सार्वजनिक की है जिसमें वह अंग्रेज सरकार से उनके साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं। राहुल ने उनके स्वतंत्रता वीर होने पर एक तरह से सवाल खड़ा किया है। राहुल के इस बयान के बाद हिंदू संगठनों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानि 23 नवंबर को बुरहानपुर पहुंचेगी, लेकिन उससे पहले ही बुरहानपुर में हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर विरोध प्रदर्शन किया है।

 


 

4. इलेक्ट्रिक कटर व आरी-दांत वाले चाकू, श्रद्धा मर्डर में विशेषज्ञ का बड़ा दावा

दिल्ली के मेहरौली में श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) को लेकर फॉरेसिंक एक्सपर्ट्स ने एक बड़ा दावा किया है. श्रद्धा वालकर हत्या और आफताब केस को लेकर फॉरेसिंक विशेषज्ञों और वकीलों को संदेह है कि आफताब आमीन पूनावाला ने हत्या को अंजाम देने के लिए बड़े आरी-दांत वाले चाकू का इस्तेमाल किया था. ये फॉरेसिंक विशेषज्ञ और वकील कई ऐसे मामलों को देख चुके हैं, जिनमें अपराध को अंजाम देने के बाद शव के कई टुकड़े कर दिए गए. 28 वर्षीय आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस अभी तक हथियार बरामद नहीं कर पाई है. हालांकि सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ खबरों में अपराध में एक बड़े चाकू या आरी के इस्तेमाल का जिक्र किया गया है. पुलिस ने मामले में पूनावाला को गिरफ्तार किया है और ऐसा कहा जा रहा है कि उसने अपराध स्वीकार कर लिया है. हालांकि, उसके वकील ने इस दावे को खारिज किया है.

 

5. ऑस्ट्रेलिया में बिना शुल्क प्रॉडक्ट बेचने वाला पहला देश भारत, लिस्ट में 6 हजार से अधिक उत्पाद

भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (India-Australia Free Trade Agreement- FTA) को ऑस्‍ट्रेलिया की संसद ने मंजूरी दे दी है. ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में समझौते से संबंधित बिल आसानी से पास हो गया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है. इसके पास होने से ऑस्ट्रेलिया अब भारतीय निर्यातकों को बिना किसी कोटा प्रतिबंध के अपने उत्पाद बेचने की इजाजत देगा. भारत पहला ऐसा देश है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी सुविधा दी है. आपको यह भी जानना चाहिए कि मॉरिशस और सऊदी अरब के बाद ऑस्ट्रेलिया ऐसा तीसरा देश है, जिसके साथ भारत ने दोहरे कराधान परिहार समझौते के तहत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है.

 

6. डाइकोविन प्लस-पेरासिटामोल समेत 50 दवा टेस्ट में फेल, सिरदर्द-बुखार में होती हैं यूज

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (Central Drugs Standard Control Organization) ने देशभर की 50 दवाओं को ड्रग स्टैंडर्ड टेस्ट में फेल कर दिया है.अक्टूबर के महीने में देश भर के अलग-अलग प्रयोगशालाओं से आए हुई 1280 दवाइयों में से 50 दवाओं को टेस्ट मेंफेल किया गया है. संस्था के अनुसार यह एक रूटीन प्रक्रिया है. हर महीने दवाइयों के सैंपल जांच के लिए आते हैं और अलग-अलग कारणों से स्टैंडर्ड और गुणवत्ता की जांच सही पाए जाने वाली दवाइयों को अप्रूव किया जाता है. एक राज्य से दूसरे राज्य की भौगोलिक स्थिति, डेमोग्राफी और क्लाइमेट जैसी स्थितियों के अलावा ब्रांड मैचिंग जैसी वजह से भी दवाएं टेस्ट में फेल हो सकती है. इन सैपलों को दवाओं के दवा सुरक्षा के मानकों पर खरा न उतने की वजह से फेल किया गया है. फेल की गई दवाओं का निर्माण हरियाणा, कोलकाता, असम, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत उत्तराखंड में हुआ था. इन 50 दवाओं में से अकेले उत्तराखंड की ही 11 दवाएँ शामिल हैं.

 


 

7. MP की कांग्रेस नेता ने EWS आरक्षण के खिलाफ SC में दायर की पुनर्विचार याचिका

मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर (Congress leader Dr. Jaya Thakur) ने ईडब्ल्यूएस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर (review petition filed) की है। इसमें उन्होंने ईडब्ल्यूएस मुद्दों पर केंद्र के फैसले को बरकरार रखने के फैसले की खिलाफत की है। बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (economically weaker sections) के लोगों को मिलने वाले EWS कोटे पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम फैसला सुनाया था। पांच न्यायाधीशों (five judges) की संविधान पीठ ने 3:2 के बहुमत से संविधान के 103वें संशोधन अधिनियम की वैधता को बरकरार रखा है, जो शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों (Educational Institutions and Government Jobs) में 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रदान करता है। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस जेबी पारदीवाला ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सहमति जताई है। तीनों जजों का मानना है कि यह आरक्षण संविधान का उल्लंघन नहीं करता है। तीनों जजों ने यह भी माना कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा का उल्लंघन नहीं करता है। वहीं सीजेआई जस्टिस यूयू ललित व जस्टिस रवींद्र भट ने इस पर असहमति जाहिर की थी। अब इस निर्णय पर समीक्षा याचिका लगाई गई है। मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की, जिसमें 103वें संशोधन ईडब्ल्यूएस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा गया था।

 

8. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, हालत गंभीर

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर विक्रम गोखले (Bollywood’s senior actor Vikram Gokhale) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्टर की हालत बेहद नाजुक (critical condition) बनी हुई है. 15 दिन पहले विक्रम को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, विक्रम को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. विक्रम गोखले पिछले 15 दिनों से डॉक्टरों की देख-रेख में हैं. जिसके बाद आज बुधवार को उनका सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत पहले से और भी ज्यादा बिगड़ गई है. उन्होंने डॉक्टरों के इलाज का रिस्पॉन्स देना भी बंद कर दिया है. हालांकि, उनके परिवार की ओर से अभी तक किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

 


 

9. दिल्ली AIIMS का सर्वर 9 घंटे से ठप, हैक की आशंका

दिल्‍ली AIIMS (Delhi AIIMS) का सर्वर पिछले 9 घंटों से डाउन है। जिससे यहां कामकाज प्रभावित (work affected) है। एम्स प्रशासन (AIIMS Administration) ने संबंधित डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर एक्सपर्ट की मानें तो किसी संस्था का सर्वर हैक करने पर हैकर उसका डाटा, रिकॉर्ड से छेड़छाड़ (tampering with data, records) कर सकते हैं। बता दें एम्स में आए दिन किसी न किसी बड़ी बीमारी व स्वास्थ्य संबंधी रिचर्स होती रहती है। ऐसे में यहां का डाटा चोरी होने व उसमें छेड़छाड़ हाेने का खतरा है। साइबर टीम मामले की जांच में जुटी है। एम्स प्रशासन इस मामले में विशेषज्ञों की मदद ले रहा है। बता दें सर्वर हैक होने से एम्स का रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

 

10. NIA की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ्तार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. उस पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है. असल में बिश्नोई के आतंकवाद से भी कनेक्शन (connection with terrorism) जुड़ रहे थे, कई तरह के इनपुट सामने आ रहे थे. उसी मामले में NIA ने उसके खिलाफ ये एक्शन लिया है. उसे बठिंडा जेल (Bathinda Jail) से गिरफ्तार किया गया है. बड़ी बात ये है कि लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही गिरफ्तार था. लेकिन अब NIA ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि बठिंडा जेल जाकर ही जांच एजेंसी बिश्नोई से पूछताछ करने वाली है. उससे सवाल-जवाब के बाद उसे दिल्ली लाया जा सकता है. कल उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश करने की भी तैयारी है. इस केस में 6 गैंगस्टर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और पंजाब के कई नामी सिंगर्स से NIA ने दिल्ली हेडक्वार्टर में पूछताछ भी की है.

Share:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 82 साल की उम्र में निधन

Thu Nov 24 , 2022
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Bollywood veteran actor Vikram Gokhale) अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. बता दें, विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में भर्ती थे और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved