img-fluid

FIFA WC: अर्जेंटीना से पहले इंग्लैंड-जर्मनी और फ्रांस के साथ भी ऐसा हुआ है, जानिए

November 23, 2022

दोहा। फीफा फुटबॉल विश्व कप (fifa football world cup) के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ग्रुप-सी के मुकाबले में सऊदी अरब ने दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है। मुकाबले में सऊदी अरब (Saudi Arab) ने शानदार खेल दिखाया। टीम के लिए सालेह अलसेहरी (Saleh Alsehri) ने 48वें और सालेम अलडावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया। वहीं अर्जेंटीना की तरफ से एक मात्र गोल कप्तान लियोनल मेसी ने किया। इस तरह सऊदी अरब ने जीत दर्ज विश्व कप में शानदार शुरुआत की है।

ग्रुप-सी के मुकाबले (Group-C match) में सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना (two time champion argentina) को 2-1 से हरा दिया है। मुकाबले में सऊदी अरब ने शानदार खेल दिखाया। टीम के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और सालेम अलडावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया। वहीं अर्जेंटीना की तरफ से एक मात्र गोल कप्तान लियोनल मेसी ने किया। इस तरह सऊदी अरब ने जीत दर्ज विश्व कप में शानदार शुरुआत की है।

दूसरी तरफ फुटबॉल विश्व कप शुरू होने से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि अर्जेंटीना की टीम पहला मैच सऊदी अरब से हार जाएगी। उसकी जीत पक्की मानी जा रही थी। हालांकि, जो पहले से कहा जाता है वह हमेशा होता नहीं है। क्रिकेट में कहा जाता है कि जब तक अंतिम गेंद नहीं फेंकी जाए तब तक जीत के लिए आश्वस्त नहीं होना चाहिए। फुटबॉल में कुछ ऐसा ही है। जब तक रेफरी की सीटी न बज जाए तब कोई भी टीम गोल कर सकती है और मैच जीत सकती है। अर्जेंटीना फेवरेट थी, लेकिन सऊदी अरब ने अपने खेल से दिल जीत लिया। उसने दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम को 2-1 से हरा दिया। सऊदी अरब ने विश्व कप इतिहास में एक ऐतिहासिक उलटफेर किया है।

हालांकि, यह पहला अवसर नहीं है जब फुटबॉल विश्व कप में उलटफेर हुआ हो। इससे पहले भी कई बड़े उलटफेर हो चुके हैं। 2018 विश्व कप में तत्कालीन चैंपियन जर्मनी की टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी। उसे दक्षिण कोरिया ने पहले ही मैच में 2-0 से हराकर हैरान कर दिया था। उसके बाद मैक्सिको ने 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया।



इंग्लैंड पहली बार विश्व कप में खेलने के लिए चुने जाने के बाद टूर्नामेंट में फेवरेट के रूप में ब्राजील पहुंचा। उसने पहले मैच में चिली को 2-0 से हराकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। अब इंग्लैंड का सामना अमेरिका से था। अमेरिकी टीम ने उसे 1-0 से हरा दिया। 38वें मिनट में जोए गाएटेन्स ने गोलकर इंग्लैंड को हैरान कर दिया। इंग्लिश टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई। फिर अगले मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 0-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अमेरिका के खिलाफ इंग्लैंड की उस हार को एक बड़े उलटफेर के रूप में देखा जाता है।

यह वह मुकाबला था जिसमें उत्तर कोरिया के पाक डू-इक ने अपना नाम विश्व कप के इतिहास में दर्ज करवाया था। उत्तर कोरिया ने इटली को हैरान कर दिया था। 1996 विश्व कप से पहले इटली दो बार चैंपियन बन चुकी थी। उसने 1934 और 1938 में ट्रॉफी उठाया था। उत्तर कोरिया के खिलाफ उसकी जीत को तय माना जा रहा था, लेकिन खेल में सबकुछ पहले से तय नहीं होता। शक्तिशाली इटली की टीम हार गई। उसके खिलाड़ियों के ऊपर टमाटर फेंके गए। इस हार के सदमे को इटली की टीम झेल नहीं पाई। इसका असर सोवियत यूनियन के खिलाफ अगले मैच में भी देखने को मिला, जहां उसे 1-2 से हार मिली। इटली पहले ही राउंड में बाहर हो गया।

अल्जीरिया की टीम में स्पेन में आयोजित विश्व कप कमजोर टीम के रूप में उतरी थी। वह पहली बार टूर्नामेंट में खेल रही थी। अल्जीरिया ने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर कर दिया। उसने वेस्ट जर्मनी को परास्त कर दिया। उसके लिए रबाह मज्जर और लखदार बेलौमी ने गोल किए थे। हालांकि, इस हार के बाद वेस्ट जर्मनी ने वापसी की और चिली के बाद ऑस्ट्रिया को हराकर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई। वह फाइनल में इटली से हारी थी।

Share:

बॉलीवुड में कदम रखने जा रही सलमान खान की भांजी अलीजेह, अगले साल रिलीज होगी फिल्‍म

Wed Nov 23 , 2022
नई दिल्ली । सलमान खान (Salman Khan) अब तक बॉलीवुड (Bollywood) पर राज करते आ रहे हैं. उन्होंने कई नए टैलेंट को इंडस्ट्री में मौका दिया है. लेकिन अब लगता है सलमान की नेक्सट जनरेशन भी बॉलीवुड पर रूल करने का मन बना रही है. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि अरबाज खान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved