सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र (Karonia police station area) में निजी स्कूल की बस में छात्रा (girl student in private school bus) से छेड़छाड़ (Molestation) का मामला सामने आया है। जहां स्कूल बस का ड्राइवर आरोपी अनवर खान (Bus driver accused Anwar Khan) निवासी मकरोनिया बाजू की सीट पर बैठी छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। मामले में छात्रा ने पहले स्कूल में शिकायत की लेकिन जब स्कूल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया तो छात्रा पुलिस के पास पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में मकरोनिया थाना प्रभारी एम.के.जगेत ने बताया कि छात्रा ने स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी बस ड्राइवर अनवर खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved