img-fluid

22 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 22, 2022

1. उदयपुर में हुआ ‘बुराड़ी’ जैसा खौफनाक कांड, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने दिल्ली के बुराड़ी कांड (Burari incident) की दिल दहला देने वाली यादें ताजा कर दी. बुराड़ी के मकान वो रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर भी याद आने लगा, जब एक मकान में 10 लोगों की लाशें फांसी के फंदे पर झूल रही थीं. ठीक वैसे ही उदयपुर की गोगुंदा तहसील के एक गांव में सामूहिक मौत (mass death) का केस पुलिस के पास आया है. हम इस मामले को दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसा क्यों बता रहे हैं, आइए इस पूरे मामले को सिलसिलेवार समझने की कोशिश करते हैं. उदयपुर की गोगुंदा तहसील (Gogunda Tehsil) में एक गांव है. नाम है गोल नेड़ी. गांव के लोग खेती भी करते हैं और कई लोग शहरों में जाकर भी काम करते हैं. ऐसा ही गांव का एक परिवार था. जो आदिवासी समुदाय से आता है. परिवार के मुखिया का नाम था प्रकाश गमेती. उसकी पत्नी की नाम था दुर्गा गमेती.

 

2. PM मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे, युवाओं को दिया यह मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में सभी नए नियुक्तियों के लिए कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल – ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में 71,056 नियुक्ति पत्र बांटे। केंद्र सरकार का प्रयास है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों को मिशन मोड में डेढ़ साल के अंदर भर दिया जाए। रोजगार मेले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा। भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

 

3. 2030 तक चांद पर रह कर काम करने लेगेंगे इंसान: नासा

चंद्रमा पर अपने बेस बनाने (Base on the Moon) और अन्य भावी अभियानों के लिए इंसान के चंद्रमा पर लंबे समय की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में नासा ने पहला कदम सफलता पूर्वक उठा दिया है. नासा का आर्टिमिस अभियान (Artemis Mission of NASA) का सफल प्रक्षेपण हो चुका है. अब ओरियॉन अंतरिक्ष यान चंद्रमा की विशेष कक्षा की ओर बढ़ रहा है. यह अभियान नासा का महत्वाकांक्षी अभियान का पहला चरण है जिसके तीसरे और अंतिम चरण में नासा चंद्रमा पर पहली महिला और पहला गैरश्वेत पुरुष भेजा जाएगा और इस अभियान के जरिए चंद्रमा पर लंबे समय तक मानव की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. नासा के बड़े अधिकारी का कहना है कि 2030 तक इंसान चंद्रमा पर रहने लगेंगे और काम (Humans working on Moon) भी करने लगेंगे.

 


 

4. मुकेश अंबानी खरीदेंगे अपने छोटे भाई की कंपनी, कर्ज में डूबा अनिल का व्‍यापार

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने सोमवार को रिलायंस जियो (Reliance Jio) को रिलायंस इंफ्राटेल ( Reliance Infratel) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. NCLT ने रिलायंस इंफ्राटेल के टावर और फाइबर की संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एस्क्रो खाते में 3,720 करोड़ रुपये जमा करने को कहा है. इस महीने की शुरुआत में जियो ने रिलायंस इंफ्राटेल के अधिग्रहण (acquisition) में तेजी लाने के लिए ट्रिब्यूनल का रुख किया था. दरअसल, रिलायंस इंफ्राटेल दिवाला समाधान प्रोसेस से गुजर रही है. कंपनी ने ट्रिब्यूनल से SBI के एक खाते में कुल रिजॉल्यूशन राशि जमा करने की अनुमति मांगी थी. 6 नवंबर को Jio ने RITL के अधिग्रहण को पूरा करने के लिए एक एस्क्रो खाते में 3,720 करोड़ रुपये जमा करने का प्रस्ताव रखा था. नवंबर 2019 में अरबपति मुकेश अंबानी (Billionaire Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली Jio ने अपने छोटे भाई अनिल अंबानी-प्रबंधित फर्म रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की कर्ज में डूबी सहायक कंपनी के टावर और फाइबर संपत्ति के अधिग्रहण के लिए 3,720 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. लेनदारों की समिति ने 4 मार्च 2020 को 100 प्रतिशत वोट के साथ Jio द्वारा पेश समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी.

 

5. चीन में हेनान शहर के वर्कशॉप में आग लगने से 36 लोगों की मौत

सेंट्रल चीन (Central China) के हेनान प्रांत में आग (fire) लगने की घटना से करीब 36 लोगों की मौत (Death) हो गई. यह घटना अन्यांग शहर के कारखाने (factories) में हुई. चीन के मीडिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. आग की घटना में दो अन्य लोग घायल (Injured) हुए हैं, जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. आग सोमवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे लगी. इसे बुझाने में दमकलकर्मियों को कई घंटों तक भारी मशक्कत करनी पड़ी. आग को बुझाने में करीब 200 से ज्यादा राहतकर्मी और 60 के करीब दमकलकर्मी लगे रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि आग वेनफेंग जिले के कैक्सिंडा ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, जोकि आन्यांग शहर का हाई-टेक जोन है. इस घटना के बाद इलाके में कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

 

6. सोनाली फोगाट मर्डर केस: PA ने ही जबरन पिलाया था जहर, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

हरियाणा की बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) में सीबीआई ने गोवा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट बीते सोमवार को ही दाखिल की गई थी. बता दें, सोनाली की गोवा के कर्लीज बार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगा था. दोनों को सोनाली की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ गोवा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पहले सोनाली की हत्या की जांच गोवा पुलिस कर रही थी. बाद में केस सीबीआई को सौंपा गया था. इसी साल 22-23 अगस्त की रात सोनाली की मौत हो गई थी. सोनाली की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर हत्या करने के आरोप लगाए थे.

 


 

7. असम-मेघालय बॉर्डर पर भड़की हिंसा, फायरिंग में 6 की मौत, कई जिलों में इंटरनेट बंद

असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग और मेघालय सिमा (West Karbi Anglong and Meghalaya border of Assam) पर तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. करीब 300 लोगों ने असम की पुलिस और वन विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी. बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मेघालय के 5 लोग मारे गए हैं. जबकि मेघालयी लोगों के हमले में एक वन कर्मी शहीद हो गए हैं. पुलिस और वन विभाग प्रशासन ने तस्करी के काठ का काम करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया था, जिसके बाद यह पूरी घटना घटी. असम-मेघालय बॉर्डर से सटे पश्चिम कार्बी आंगलांग से अवैध रूप से लड़की की तस्करी की जा रही थी. इसी के खिलाफ पुलिस और वन विभाग प्रशासन ने अभियान चलाया था. जैसे ही पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची, कुछ लोग अचानक आए और धारदार हथियारों से उनपर हमला बोल दिया. लोगों के हमले को रोकने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग का इस्तेमाल किया. पुलिस ने हमलावरों पर नियंत्रण पाने के लिए कई राउंड फायरिंग की, जिसमें मेघालय के 5 लोगों की मौत हो गई.

 

8. इंडोनेशिया के भूकंप में अब तक 252 की मौत, PM मोदी बोले- हम साथ खड़े हैं

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा (Java, the main island of Indonesia) में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 252 पहुंच गई है. एक स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. वहीं 31 लोग अभी लापता बताए जा रहे जबकि 377 लोग घायल हैं. इसके अलावा 7 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. भूकंप से मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में भूकंप से हुई मौतों पर मंगलवार को शोक जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत वहां के लोगों के साथ खड़ा हैं. जावा में सोमवार को आए भीषण भूकंप और उसके बाद आए झटकों के कारण कई मकान गिर गए हैं. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, इंडोनेशिया में भूकंप से जान और माल को हुई क्षति से दुखी हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है.’ मोदी ने इस ट्वीट को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के ट्विटर हैंडल से भी टैग किया है. भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और अपनी जान बचाने के लिए सड़कों और गलियों में भाग रहे लोगों में से कई घायल और खून से लथपथ नजर आए.

 


 

9. नई बीमारियों के खतरे को रोकने के लिए WHO ने बनाई वैज्ञानिकों की टीम

पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में कई नई बीमारियां और वायरस (new diseases and viruses) आए हैं, जिन्होंने काफी तबाही मचाई है. अगर पहले से ही इन वायरस के बारे में जानकारी होती तो सैकड़ों जान बचाई जा सकती थी. इसी से सीख लेते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पैथोजन्स (harmful pathogens) की लिस्ट को अपडेट कर रहा है. मौजूदा पैथोजन्स (existing pathogens) की सूची में कई नए नाम भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए WHO ने वैज्ञानिकों की एक टीम बनाई है. ये टीम नए खतरनाक पैथोजन्स की रिसर्च करेगी, जिससे समय पर इनसे बचाव किया जा सकेगा. पैथोजन्स का मतलब किसी बीमारी को जन्म देने वाले वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी से होता है. डब्ल्यूएचओ द्वारा पैथोजन की पहली सूची 2017 में प्रकाशित की गई थी और अंतिम लिस्ट 2018 में किया गया था. फिलहाल खतरनाक पैथोजन्स कीसूची में कोविड -19, क्रीमियन फीवर, इबोला वायरस, मारबर्ग वायरस , लस्सा फीवर, मार्स सिंड्रोम (MERS), सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS), निपाह, हेनिपाविरल रोग, रिफ्ट वैली बुखार, जीका और x डिजीज को रखा गया है.

 

10. PM मोदी को जान से मारने की धमकी, जानिए ऑडियो क्लिप में क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम (mumbai traffic police control room) के व्हाट्सएप एप नंबर पर एक ऑडियो क्लिप (audio clip) आया है। इस धमकी भरी ऑडियो मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। साइबर एक्सपर्ट इसे भेजने वाले की कुंडली खंगालने में लगे हैं। ऑडियो क्लिप में कहा गया कि ”दो लोग प्रधानमंत्री को जान से मारने वाले हैं। इसके लिए बाकायदा साजिश रची गई है। दोनों व्यक्ति डी कंपनी से जुड़े हुए हैं।” ऑडियो क्लिप की आवाज के बारे में पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते आला अधिकारी खुद इस मामले में सीधी रिपोर्ट ले रहें हैं।

Share:

इंदौर अब ब्रांड बन गया, यहां होंगे कई बड़े आयोजन : CM शिवराज

Tue Nov 22 , 2022
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore District) में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) के अलावा इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठक होगी। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) भी होंगे। यह आयोजन इंदौर को नई ऊंचाई देंगे। प्रवासी सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved