नई दिल्ली । स्टार्टअप का अनोखा बिजनेस मॉडल (Unique Business Model of Startup) सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Sukhant Funeral Management Pvt. Ltd.) है और यह अंतिम संस्कार सेवा प्रदान करती है (It Provides Funeral Service) । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अवनीश शरण और उनके साथियों ने स्टार्टअप का यह अनोखा बिजनेस शुरु किया है।
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर चल रहा है। कई कंपनियों ने वहां अपने अपने स्टाल लगाए हैं। उसी में मुंबई की इस कंपनी ने भी अपने स्टार्टअप को प्रोमोट करने के लिए स्टाल लगाया है। गौर करने वाली बात ये है कि अंतिम संस्कार मृत व्यक्ति के परिजन ही करते हैं, मगर जमाना बदलने के साथ ही अब ये कंपनी अंतिम संस्कार की सभी रस्में और सामान भी मुहैया करवाएगी।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह एंबुलेंस सेवा, अंतिम संस्कार के लिए जरूरी सभी सामान की व्यवस्था करती है और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में सहायता करती है। जानकारी के मुताबिक ये कंपनी लगभग 38 हजार की फीस पर अंतिम संस्कार का पूरा जिम्मा संभालेगी। यही नहीं पंडित और नाई से लेकर ये लोग अस्थियां विसर्जन करने में भी मदद करेंगे।
इसको लेकर अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर फोटो सहित लिखा कि ऐसे स्टार्टअप की जरूरत क्यों पड़ी? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे परिवार के किसी व्यक्ति ने एक बार कहा था कि भविष्य में भाड़े के लोग अंतिम यात्रा में आएंगे और उनकी बातें सच होती दिख रही हैं। यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है। एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि इस तरह की अंतिम संस्कार सेवा अमेरिका में भी उपलब्ध है। यह अवधारणा भारत के लिए नई लगती है, इसलिए लोग हैरान हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved