उज्जैन। कल रात महाकाल थाना पुलिस ने चिंतामण रोड पर लालपुल के समीप मुखबिर की सूचना के आधार पर दो लोगों को पकड़ा जिनके पास से स्मैक और एमडी ड्रग बरामद हुआ जिसकी कीमत सवा चार लाख रुपए के करीब है। एक आरोपी भवानी मंडी तथा दूसरा तोपखाना में रहता है। आरोपी यहाँ नशे का कारोबार करते हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर ली है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कल रात 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालपुल के समीप दो लोगों स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम लालपुल क्षेत्र में पहुँची। यहाँ सूने स्थान पर दो लोग खड़े दिखाई दिए। पुलिस टीम उनके पास पहुंची और तलाशी ली तो एक आरोपी के पास से 45 ग्राम स्मैक तथा दूसरे के पास से 17 ग्राम एमडी पावडर बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पकड़ाए आरोपियों ने अपने नाम शाहजमान पिता अनवर निवासी भवानी मंडी और यासिन पिता युसूफ निवासी अमरपुरा तोपखाना बताया।
आरोपियों के पास से जब्त नशीले पदार्थ की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त ड्रग्स वे भवानीमंडी राजस्थान से लेकर आए थे तथा यहाँ लाकर वे बेचते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कायमी कर ली गई है तथा पूछताछ की जा रही है कि वे किस-किस को उक्त ड्रग बेचते थे और भवानी मंडी से किससे खरीदकर लाते थे। पुलिस के अनुसार पिछले लंबे समय से लालपुल के समीप नशा बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी। आरोपियों ने कुछ ओर लोगों के नाम भी बताए हैं जिनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि एमडी पॉवडर नशे के साथ यौन शक्ति बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है और इसकी बिक्री ज्यादा होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved