उज्जैन। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षीरसागर स्टेडियम में हुआ। इस अनोखे टूर्नामेंट में इनाम के रूप में विजेताओं को शक्कर, दाल, तेल, पेट्रोल के वाउचर प्रदान किये जा रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव द्वारा कराए जा रहे इस टूर्नामेंट में 32 वार्डां की 64 टीमों के बीच मुकाबला होगा तथा 1 लाख 51 हजार से ज्यादा के इनाम दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची एवं जयवर्धन सिंह उपस्थित हुए। इसके अलावा विधायक मुरली मोरवाल, रामलाल मालवीय, महेश परमार, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक शंकर जोशी की मौजूदगी रही। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि खेल खिलाडिय़ों के बीच राजनीति नहीं आना चाहिए।
क्रिकेट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच और दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शको को महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य वस्तुओं को इनाम में दी गई। जयवर्धन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा वोट जोडऩे की यात्रा नहीं है यह यात्रा देश में सद्भावना ओर एकता कर आपसी भाईचारे को बढ़ाने की यात्रा है। कार्यक्रम को रवि भदौरिया ने भी संबोधित किया। पहला मैच वार्ड क्रमांक 14 और 10 नंबर के बीच हुआ जिसमें 10 नंबर की टीम विजेता हुई। इस अवसर पर राजेश बाथली, धनराज शर्मा, जितेंद्र निगम, विशाल यादव, आशीष ठाकुर, नितेश पवार, सुमित त्रिवेदी, कन्नू कप्तान, शेर सिंह चौहान, प्रतेश शर्मा उपस्थित थे। संचालन राजेश तिवारी ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved