भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बस्ती शनि मंदिर के पास सोमवार शाम पंद्रह साल की स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि परिजनों ने फंदे पर लटका देखने के बाद में उसे फंदा काटकर उतारा और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव को बिन पोस्टमार्टम कराए घर ले आए थे। इस बीच पुलिस को घटना की जानकारी करीब दो घंटे बाद मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन से शव पीएम के लिए भेजने के लिए कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। किसी तरह पुलिस ने परिजन को समझाइश दी और परिजन पीएम के लिए राजी हुए। पुलिस का कहना है कि आज एम्स की मर्चरी में किशोरी का पीएम कराया जाएगा। पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने पर सुसाइड नोट नहीं मिला है।
एएसआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि वंशिका पिता राजेश मालवीय (15) शनि मंदिर के पास, पुरानी बस्ती बागसेवनिया में रहती थी। वह नौवीं कक्षा में पढऩे वाली स्कू ली छात्रा थी। उसके मकान का एक हिस्सा किराएदार को दिया गया था। गत दिनों किराएदार ने मकान खाली कर दिया। सोमवार शाम करीब छह बजे के आसपास परिजन ने उसे उसी मकान में खाली कमरे में फ ांसी के फं दे पर लटका देखा था। वंशिका ने सिलिंग फैन पर दुपट्टे का फं दा बनाकर फ ांसी लगा ली थी। नजर पड़ते ही परिजन उसे फं दे से उतारकर पास ही स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही वंशिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजन वंशिका का शव घर ले आए थे। शाम करीब सवा 8 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि शनि मंदिर के पास किसी ने फ ांसी लगाई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो काफ ी भीड़ भाड़ थी। परिजन और रिश्तेदार समेत आसपास के लोग थे। पुलिस ने परिजन से बातचीत की, लेकिन परिजन बात करने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजने की बात की तो वह भड़क गए और कहने लगे कि वह पीएम कराना नहीं चाहते हैं। पुलिस ने दौबारा गुजारिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाया और वंशिका का शव पीएम के लिए मर्चूरी भेजा।
घर से काम का बोलकर निकला इलेक्ट्रीशियन देर रात रेलवे ट्रेक पर मिली लाश
छोला मंदिर थाना इलाके में बीती रात पातरा नाला पुलिया के पास में स्थित रेलवे ट्रेक से युवक की लाश बरामद की गई है। बॉडी की शिनाख्त ग्राम महोली में रहने वाले एक इलेक्ट्रीश्यिन के रूप मेें की गई है। वह सोमवार की सुबह काम पर जाने का बोलकर घर से निकला था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। आज पोस्टमार्टम के बाद में परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा।
एएसआई नरेश कुमार नरवे के अनुसार 26 वर्षीय राहुल पुत्र पप्पू लोधी ग्राम महोली का रहने वाला था। वह इलेक्ट्रीश्यिन था। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह आठ बजे बेटा काम पर जाने का बोलकर घर से निकला था। इसके बाद में दिन भर उसका फोन नहीं लगा। रात करीब पौने दस बजे उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल लगाया, तब पुलिस ने फोन उठाया और बताया कि उनके बेटे ने पातरा नाले के पास में रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एएसआई का कहना है कि आज पीएम के बाद में परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बागसेवनिया थाना क्षेत्र नारायण नगर में जैन मंदिर के पीछे रेलवे पटरी पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिल सका है, जिससे की उसकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस मृतक का हुलिया आसपास इलाके में दिखाकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। एएसआई रिपुसूदन भदौरिया ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि नारायण नगर जैन मंदिर के पीछे रेलवे पटरी पर किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब तीस से पैतीस साल के आसपास बताई जा रही है। वह लाल कलर की टी शर्ट और काले भूरे रंग का पेंट पहने हुए है। पैरो में स्पाट्र्स जूता है। मृतक बाएं हाथ में अंगूठे से कलाई तक चोट के निशान है, जिसमें टांके लगे हुए है।
वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित गांव कु राना में सोमवार दोपहर पेड़ पर बुजुर्ग की फ ांसी फं दे पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान शांति नगर गांधी नगर में रहने वाले चरवाहे के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ सकेगी।
थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव कु राना खेत में नहर के पास पेड़ किसी व्यक्ति की लाश फं दे पर लटके होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बुजुर्ग ने साफे का फं दा बनाकर पेड़ पर फ ांसी लगाई थी। पुलिस ने लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। आसपास लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक शांति नगर, गांधी नगर में रहता था और बकरी चराता था। परिजन से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी गई थी। आज परिजन की मौजूदगी में बुजुर्ग का पीएम कराया जा रहा है।
ढाबे में युवक की संदिग्ध हालातों में मौत
परवलिया स्थित टोल नाके के पास बने मारन ढाबे के नजदीक टपरे से युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रदीप सिंह पुत्र मदन सिंह सिकरवार (32) उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह ढाबे में बतौर बबर्ची काम करता था। पुलिस का कहना है कि प्रदीश शराब पीने का आदि था, उसके साथ में तीन अन्य कर्मचारी टपरे में रहते थे। रविवार को काम खत्म करने के बाद में वह सोने चला गया था। कल सुबह उसके साथियों ने देखा तो युवक बेसुध पड़ा था। काफी आवाजें देने के बाद भी वह नहीं उठा। तब ढाबा संचालक को मामले की सूचना दी गई। संचालक ने पुलिस को बलाया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved