• img-fluid

    चंद्रमा पर पहुंच NASA का ओरियन कैप्सूल, लगा रहा चांद के चक्कर

  • November 21, 2022

    नई दिल्ली: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के आर्टेमिस-1 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया ओरियन कैप्सूल सोमवार को चंद्रमा पर पहुंच गया. ह्यूस्टन में बैठे उड़ान नियंत्रकों को आधे घंटे के संचार ब्लैकआउट के कारण यह पता नहीं था कि क्या महत्वपूर्ण इंजन फायरिंग तब तक ठीक रही जब तक कि कैप्सूल चंद्रमा के पीछे से सामने नहीं आ गया.

    पचास साल पहले नासा के अपोलो कार्यक्रम के बाद से यह पहली बार है जब कोई कैप्सूल चंद्रमा पर पहुंचा है और पिछले बुधवार को शुरू हुई 4.1 अरब डॉलर की लागत वाली यह परीक्षण उड़ान काफी महत्वपूर्ण है. ओरियन के उड़ान पथ में अपोलो 11, 12 और 14 के लैंडिंग स्थल भी शामिल हैं जो मानव पहुंच के पहले तीन चंद्र स्थल हैं.

    कैप्सूल ने 16 नवंबर को फ्लोरिडा स्थित केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से नासा के अब तक के सर्वाधिक शक्तिशाली रॉकेट से उड़ान भरी थी. जैसे ही कैप्सूल चंद्रमा के पीछे से बाहर निकला, इसमें लगे कैमरों ने धरती की एक तस्वीर भेजी. यदि सबकुछ ठीक रहा तो इसे तिरछी कक्षा में रखने के लिए शुक्रवार को एक और इंजन फायरिंग की जाएगी.


    धरती पर लौटने से पहले कैप्सूल चंद्रमा की कक्षा में करीब एक सप्ताह बिताएगा. इसे 11 दिसंबर को प्रशांत महासागर में गिराने की योजना बनाई गई है. कैप्सूल में कोई लैंडर नहीं लगा है और इसका चांद से कोई स्पर्श नहीं होगा. इस मिशन के सफल होने पर नासा 2024 में अंतरिक्ष यात्रियों को चांद के आसपास भेजने के मिशन को अंजाम देगा. इसके बाद नासा 2025 में एक यान को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतारने की कोशिश करेगा.

    नासा ने अपने मून मिशन का नाम आर्टेमिस खास वजह से रखा है. दरअसल ग्रीक लोककथाओं में आर्टेमिस को अपोलो की जुड़वा बहन कहा जाता था. दिसंबर में अपोलो 17 मिशन के 50 साल पूरे होने वाले हैं. यह आखिरी बार था जब मनुष्य ने चांद पर कदम रखा था. 1972 में अपोलो मिशन के तहत जब अंतरिक्ष यात्री जिन सरनेन ने चांद पर कदम रखा था कि तो लगा था कि अब चांद पर दोबारा लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, लेकिन इसमें 50 साल का इंतजार करना पड़ा. इन सालों में कई चुनौतियों सामने आई और चुनौतियों से निपटा भी गया. कई चुनौतियों का हल निकाला गया और कुछ के जवाब अभी भी मिलने बाकी हैं. अब नासा इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. यही वजह है कि स्पेस एजेंसी नासा अगले 10 सालों में कई मुश्किल मिशन लॉन्च करने की तैयारी में है.

    Share:

    शख्स ने मेट्रो स्टेशनों का दौरा करके एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

    Mon Nov 21 , 2022
    नई दिल्ली: मेट्रो (Metro) की सबसे खास बात ये है कि इससे सफर काफी आसान और सुविधाजनक (easy and convenient) बन जाता है और लोगों को सड़कों की भीड़-भाड़ और जाम से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बनाया जा सकता है? जी हां, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved