img-fluid

विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

November 21, 2022

  • उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने 22 विधाओं में विजेता दलों को किया पुरस्कृत

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता और कला के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाह, संजय नाहर, कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे युवा देश भारत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं खेल को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि देश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने पहल की।



स्वागत भाषण युवा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो देवेंद्र मोहन कुमावत ने दिया। कार्यक्रम में शिक्षक, संस्कृतिकर्मी, कलाकार, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया। आभार विद्यार्थी कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने माना। दो दिवसीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सात जिलों से 22 विधाओं में भाग लेने के लिए तीन सौ से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी, दल प्रबंधक और संगतकार सम्मिलित हुए थे। युवा उत्सव के दौरान शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक नृत्य, लघु नाटिका, मूकाभिनय, मिमिक्री आदि नाट्य विधा, कोलाज, पोस्टर, रंगोली, कार्टूनिंग, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं के विजेता दलों को पुरस्कृत किया गया।

Share:

नीमच से भोपाल तक निकाली जा रही साइकल रैली

Mon Nov 21 , 2022
नागदा। एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर एनसीसी संचालनालय मप्र के निर्देशानुसार प्रदेशभर में आयोजन किए जा रहें हैं। इसी के तहत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, भोपाल के ग्रुप हेड क्वार्टर से अलग-अलग साइकल रैलियों के आयोजन किए जा रहें हैं। इसमें इंदौर ग्रुप द्वारा नीमच से भोपाल तक निकाली जा रही साइकल रैली ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved