उज्जैन। कार्तिक मेले में वैसे ही इस बार झूला व्यवसायी आवंटन की प्रक्रिया से परेशान हैं। ऊपर से कई लोग मेले में मुफ्त का झूला झूलने पहुंच रहे थे। इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ झूला मालिकों ने प्रवेश द्वार पर महिला बाउंसरों की ड्यूटी लगा दी है। वे बगैर टिकट किसी को प्रवेश नहीं दे रही हैं। शिप्रा तट पर कार्तिक मेला शुरू हुए 14 दिन बीत गए बावजूद इसके मेले में अभी तक व्यवस्थित रूप से दुकानों और झूलों का आवंटन नहीं हो पाया है। आज शाम को भी आवंटन के लिए ऑनलाईन टेंडर नगर निगम खोलेगा। इस बीच जिन झूला व्यवसायियों ने यहां पहले झूले लगा लिए हैं उनके यहां पिछले कुछ दिनों से जान पहचान वाले तथा रसूखदार लोग मुफ्त में झूला झूलने पहुंच रहे थे। झूला व्यवसायियों के अनुसार ऐसे लोगों से बचने के लिए मेले के चार बड़े झूला संचालकों ने अपने यहां प्रवेश द्वार पर महिला बाउंसरों की ड्यूटी लगा दी है। प्रवेश की सारी व्यवस्थाओं का जिम्मा उन्हें दे दिया गया है। यह महिलाएं बगैर टिकट के किसी को प्रवेश नहीं करने दे रही हैं। इस दौरान झूला व्यवसायी प्रवेश द्वार से दूर बैठकर कामकाज पर निगरानी रख रहे हैं। ऐसे में मुफ्त में झूला झूलने वालों को अब मजबूरी में या तो टिकट लेना पड़ रहा है या वापस लौटना पड़ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved