• img-fluid

    स्टार एयर ने निरस्त की किशनगढ़ फ्लाइट

  • November 21, 2022

    • सप्ताह में सिर्फ दो दिन संचालन की घोषणा के बाद भी
    • बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान

    इंदौर। केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत इंदौर से बेलगाम और किशनगढ़ के बीच उड़ानों का संचालन करने वाली स्टार एयर मनमानी पर उतर आई है। हाल ही में कंपनी ने अपनी उड़ानों का संचालन सप्ताह में सिर्फ दो दिन करने की घोषणा की थी, वहीं अब इन दो दिनों में भी कंपनी उड़ानों को निरस्त कर रही है। कल कंपनी ने इंदौर से किशनगढ़ के बीच जाने और आने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया।

    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी द्वारा घोषित नए शेड्यूल के तहत अब कंपनी इंदौर से बेलगाम के बीच सिर्फ रविवार और मंगलवार को ही उड़ानों का संचालन करेगी। नए शेड्यूल के तहत रविवार को बेलगाम से फ्लाइट सुबह 11.10 बजे इंदौर आकर 11.40 बजे किशनगढ़ जाएगी। वहां से दोपहर 2.25 बजे इंदौर आकर 2.55 बजे वापस बेलगाम जाएगी, लेकिन कल यह फ्लाइट सुबह बेलगाम से इंदौर आने के बाद किशनगढ़ के बजाय वापस बेलगाम ही लौट गई। इस तरह कंपनी ने इंदौर से किशनगढ़ जाने और आने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया।


    इसके कारण इन उड़ानों में पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने विमानतल प्रबंधन को ऑपरेशनल कारणों से उड़ान निरस्त करने की बात कही, जबकि सूत्रों की मानें तो यात्रियों की कमी के कारण कंपनी ने उड़ान को निरस्त किया और बेलगाम से किसी अन्य सेक्टर पर फ्लाइट का संचालन किया। कंपनी द्वारा पहले भी कई बार अपनी उड़ानों को निरस्त किया गया है। इसे लेकर विमानतल प्रबंधन द्वारा भी यात्रियों के हित में कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे कंपनी की मनमानी को और बढ़ावा मिल रहा है।

    Share:

    टोल टैक्स के साफ्टवेयर में खराबी फास्ट टैग से दो बार कट रहे पैसे

    Mon Nov 21 , 2022
    इंदौर-उज्जैन रोड का सफर…वाहन चालकों की जेब पर भारी इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड पर लगे टोल टैक्स में सॉफ्टवेयर की दिक्कत वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ रही है। यहां से गुजरने वाले वाहनों के दो बार रुपए फास्ट टैग के माध्यम से कट जाते हैं, वही अब दावा किया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved