• img-fluid

    बिना हेलमेट चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, बुलेट सवार चालान मशीन लेकर हुआ चंपत

    November 21, 2022

    जोधपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को बिना हेलमेट पहने बुलेट (bullet) चला रहे युवक का चालान (challan) काटने का प्रयास महंगा पड़ गया. बुलेट सवार युवक हेड कांस्टेबल की इलेक्ट्रॉनिक चालान मशीन (electronic invoicing machine) को ही छीन कर ले गया. जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल चंपालाल ने बुलेट सवार युवक को रुकवाया और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से उसका चालान काटने लगा.

    इसी दौरान बुलेट सवार युवक ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर मशीन छीन ली और भाग निकला. चंपालाल ने दौड़ कर उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.


    पुलिस की टीमें सीसीटीवी के आधार पर बुलेट सवार का पता लगा रही हैं. ट्रैफिक एडीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है. इसको लेकर हमने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बुलेट ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

    कार ड्राइवर ने कांस्टेबल को 600 मीटर तक घसीटा
    इससे पहले जोधपुर में ही एक कार ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को करीब छह सौ मीटर तक बोनट पर घसीटता हुआ ले गया था. दरअसल, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण कांस्टेबल उसका चालान काट रहा था. कार सवार को यह बात पसंद नहीं आई और उसने यह सब कर डाला. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. पुलिस ने बताया कि जब कार सवार ने यह हरकत की, तब वहां मौजूद लोगों ने उसे रुकवाया. अगर कार न रुकवाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, पुलिस कांस्टेबल इस घटना में घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

    Share:

    ईरान में महिला अभिनेत्री ने हिजाब उतारकर इंस्टा पर शेयर की वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Mon Nov 21 , 2022
    नई दिल्‍ली । ईरान (Iran) की पुलिस ने एक प्रसिद्ध अभिनेत्री (Actress) को गिरफ्तार (Arrested) किया है. अभिनेत्री पर सार्वजनिक रूप से हिजाब (Hijab) हटाने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने देश में जारी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में ऐसा किया. 52 वर्षीय फिल्म स्टार ने हिजाब को हटाते हुए एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved