img-fluid

कृष्णपुरा पुल के पास नई सडक़ बनाई, फिर खोदी

November 20, 2022

  • पांच से सात बार अलग-अलग स्थानों पर ड्रेनेज कार्यों के लिए खोदी जा चुकी है सडक़

इन्दौर। नगर निगम और स्मार्ट सिटी के काम इतने कमाल के हैं कि महीने भर पहले सडक़ बनाते हैं और ड्रेनेज और जलप्रदाय की लाइनों के लिए फिर से वहां खुदाई कर सडक़ों को बदहाल कर रहे हैं। एक महीने पहले ही कृष्णपुरा छत्री के सामने की सडक़ बमुश्किल तैयार हुई थी और तब से लेकर अब तक पांच से सात बार सडक़ें खोद दी गई। कल से वहां दो स्थानों पर फिर काम चल रहे हैं।

बड़ा गणपति से एमजी रोड की सडक़ अफसरों के गले की हड्डी बन गई है, क्योंकि कई जगह सडक़ के घटिया काम को लेकर स्मार्ट सिटी के अफसरों को फटकार मिली थी तो वहीं गोराकुंड क्षेत्र में आधी-अधूरी सडक़ का सीमेंटीकरण अफसरों ने करा दिया था, जिसको लेकर बहुत किरकिरी हुई थी। अभी भी उक्त सडक़ पर काफी काम बाकी है और धर्मस्थलों की बाधाएं हटाई जाना हैं, लेकिन सडक़ निर्माण कार्य तीन बार समयावधि निकलने के बाद भी पूरा नहीं हो पा रहा है। कृष्णपुरा क्षेत्र का हिस्सा जैसे-तैसे पूरा किया गया था तो अभी भी पूरी सडक़ पर कई जगह छोटे कार्य चल रहे हैं।


कृष्णपुरा पुल के समीप पहले तीन-चार माह तक ड्रेनेज के कार्य के लिए एक हिस्सा बंद कर दिया गया था और उसके बाद जैसे-तैसे काम पूरा कर एक माह पहले सीमेंट की सडक़ बनाई गई थी। सडक़ बनने के बाद वहां पांच से सात बार अलग-अलग हिस्सों में खुदाई कार्य किए जा चुके हैं और सडक़ फिर बदहाल हो गई है। अभी ड्रेनेज लाइनों के लिए कल ही वहां दो बड़े गड््ढे कर कार्य कराए जा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि कुछ जगह लाइनों की दिक्कतों के चलते खुदाई कार्य करो गए हैं। कृष्णपुरा छत्री से लेकर नंदलालपुरा चौराहे तक बनी नई सडक़ के भी यही हाल है। वहां निगम ने नई सडक़ को खोदकर जगह-जगह बदहाल कर दिया है।

बांके बिहारी मंदिर से इमामबाड़ा तक सडक़ निर्माण शुरू
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा बांके बिहारी मंदिर के समीप से इमामबाड़ा होते हुए सराफा तक सडक़ बनाई जाना है। इसके लिए पिछले कुछ दिनों से गोपाल मंदिर के सामने के हिस्सों में लाइनों और अन्य कार्य चल रहे थे, जिन्हें पूरा कर लिया गया है। कल रात से स्मार्ट सिटी के अफसरों के निर्देश पर बांके बिहारी मंदिर से सडक़ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

Share:

बेटे ने पिता की हत्या कर शव के पांच टुकड़े किए, दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत; पुलिस जांच में खुलासा

Sun Nov 20 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के बरूईपुर इलाके में एक सेवानिवृत्त नौसैनिक का क्षत-विक्षत शव मिला है। दरअसल, नौसैनिक के बेटे ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने नौसैनिक का शव बरामद कर लिया। मामले की जांच की गई तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved