नई दिल्ली। सर्दी में अगर आप लेयर में कपड़े पहनते हैं तो आपको ठंडी से थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन कई बार स्वेटर और जैकेट की ज्यादा लेयर पहनने पर थोड़ा Uneasy लगता है तो थर्मल सेट बड़े काम आते हैं। ये बॉडी फिटेड वॉर्मर (body fitted warmer) शरीर को गर्म रखते हैं और फिर ऊपर से बहुत ज्यादा स्वेटर और जैकेट्स पहनने की जरूरत नहीं रहती। देखिये एमेजॉन पर मिल रहे बच्चों, फीमेल और जेंट्स के Thermal Set के बेस्ट ऑप्शन।
फीमेल थर्मल में ये लो नेक Thermal Set आपको मात्र 399 रुपये में मिल रही है, इस पर आपको 17% का तक डिस्कॉउंट भी मिल रहा है। इसमें ब्लैक, व्हाइट और डार्क ग्रे कलर का ऑप्शन है, डीप नेक होने की वजह से इसको सूट या टॉप के नीचे आसानी से पहना जा सकता है। जेंट्स थर्मल की में टीशर्ट मिल रही हैं. ऑफर में Lux का थर्मल का सेट आपको मात्र टीशर्ट सिर्फ 650 रुपये में मिल रही है, तो बििना देर किए आप इसे आभी ऑर्डर कर सकते हैं Amazon से और आपको मिलेंगे बेहतरीन डिस्कॉउंट ऑफर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved