नई दिल्ली: अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो अब आप बिना टेस्ट दिये ही आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना सबसे चुनौतीपूर्ण काम में से एक हैं. इसलिए इसे बनवाने के लिए लोगों को कई बार ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) से गुजरना पड़ता है. इसी को देखते हुए अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है.
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं तो आपको बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यही नहीं आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग से कोई टेस्ट भी नहीं देना होगा. ड्राइविंग लाइसेंस के इस नए नियमों से आम जनता को काफी राहत मिलेगी.
ऐसे सीख सकते हैं ड्राइविंग
केंद्रीय सड़क, राजमर्ग और परिवहन मंत्रालय द्वारा लागू नए नियमों के मुताबिक ड्राइविंग परमिट के लिए अब आप ड्राइविंग स्कूल जा सकते हैं. ड्राइविंग स्कूल में आप अपना नाम दर्ज करवाएं. स्कूल में दाखिला लेकर ड्राइविंग सीख सकते हैं. इसके बाद आपको परीक्षा के आधार पर ड्राइविंग स्कूल से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट को परमिट पेपर के साथ रखना होगा. इसके बाद आपको किसी भी तरह के ड्राइविंग टेस्ट से नहीं गुजरना पड़ेगा. इससे आपको आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा. इससे न सिर्फ आपका वक्त बचेगा, साथ ही लंबी लाइन में खड़े होने से राहत मिलेगी.
इन बातों का रखें ध्यान
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved