img-fluid

विवाद की आशंका को देखते हुए खालसा की जगह वैष्णव स्टेडियम में राहुल को रुकवाने की अटकलें

November 19, 2022

दिल्ली से नहीं आया फाइनल कार्यक्रम, प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है दिल्ली

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का इंदौर में एक दिन रुकने का कार्यक्रम तय है, लेकिन यात्रा को खालसा स्टेडियम में ठहराने को लेकर अभी तक नेता किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सके हैं। स्टेडियम में हुए विवाद के बाद कांग्रेस को आशंका है कि अगर विरोध हुआ तो ऐनवक्त पर दूसरी व्यवस्था कैसे की जाएगी। इसलिए वैष्णव स्टेडियम में रुकवाने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक दिल्ली से कोई फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है।


यात्रा का मार्ग पूरा तय हो गया है, लेकिन इसमें एक पेंच फंस गया है। कमलनाथ को खालसा स्टेडियम में घुसने पर काले झंडे दिखाने की घोषणा के बाद कल पुलिस को मिले एक पत्र के बाद कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को खालसा स्टेडियम की बजाय वैष्णव स्टेडियम में ठहराने का प्रस्ताव बनाकर उनकी टीम को भेजा है। चूंकि जहां राहुल गांधी रुकेंगे, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य स्थानीय नेता भी रहेंगे। इसलिए खालसा स्टेडियम में विवाद न हो, इसके लिए राहुल गांधी और कुछ नेताओं को वैष्णव स्टेडियम में ठहराने पर विचार किया जा रहा है। इससे संभावित विवाद भी नहीं होगा। हालांकि अभी तक कोई भी नेता इस बारे में खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि आज शाम तक फाइनल कार्यक्रम तय होने की संभावना है, वहीं जिन नेताओं से राय मांगी थी, उन्होंने भी दो स्थानों को विकल्प के तौर पर रखा है। दशहरा मैदान का चयन इसलिए नहीं किया जा रहा है, क्योंकि वह चारों ओर से खुला है, वहीं चिमनबाग शहर के बीच होने से छोटा पड़ेगा और पार्किंग को लेकर भी परेशानी होगी।

इस तरह का प्रस्ताव आया है, उसमें चर्चा जारी है। संभवत: दोनों ही स्थानों का उपयोग किया जा सकता है। दिल्ली से कार्यक्रम फाइनल होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

-के.के. मिश्रा, मीडिया विभाग अध्यक्ष कांग्रेस

Share:

7 साल में 12 करोड़ कुत्तों पर फूंके, फिर भी कटखनों का खौफ

Sat Nov 19 , 2022
निगम का दावा…1 लाख 40 हजार श्वानों की नसबंदी की, एक श्वान की नसबंदी पर 925 रुपये का खर्च, वार्डों में हर रोज श्वान के काटने की कई घटनाएं इन्दौर। हैदराबाद की कंपनी और एक अन्य को नगर निगम ने 2015 में  श्वानों की नसबंदी का काम सौंपा और तब से लेकर आज तक यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved