अगर ऐसा ही रहा तो आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी
इंदौर। मालवा मिल सब्जी मंडी (Malwa Mill Sabzi Mandi) के दुकानदारों (Shopkeepers) को निगम (Corporation) ने राजकुमार ब्रिज (Rajkumar Bridge) के नीचे ओटले आवंटित कर दिए थे, लेकिन इनमें से कई दुकानदार फिर मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर ठेला लगाने लगे हैं, जिसके कारण लोग ब्रिज के नीचे सब्जी या फल खरीदने नहीं जाते। इसी को लेकर फलवालों ने प्रदर्शन किया। अब सब्जी वाले भी प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
दुकानदारों का कहना हैकि जब सभी को ब्रिज के नीचे ओटले आवंटित कर दिए गए हैं तो सभी को वहीं अपनी दुकान लगाना चाहिए, लेकिन कुछ लोग अपनी दुकानें चौराहें के आसपास लगा रहे हंै। दरअसल दिवाली को देखते हुए निगम ने फल बेचने वालों ठेलेवालों को सशर्त छूट दे दी थी कि वे यहां दिवाली के त्योहार तक ठेला लगा सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी वहां ठेले लग रहे थे। इसी कारण दूसरे दुकानदार नाराज हो गए। उनका कहना है कि मिल बंद होने के बाद जैसे-तैसे हमने ठेले लगाकर काम-धंधा चालू किया था और उसके बाद लगातार हमें इधर से उधर हटाया जाता रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो हम क्या करेंगे? कहां जाएंगे? सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved