img-fluid

गुजरात में सीएम शिवराज बोले… कांग्रेस और आप देश से संतोष-चैन साफ कर देंगे

November 19, 2022

  • नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष, केजरीवाल बबूल का पेड़ और राहुल बाबा हैं खरपतवार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करने गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष हैं, जो जरूरत है वही मिलेगा। केजरीवाल बबूल का पेड़ है, केवल कांटे ही मिलेंगे। राहुल बाबा खरपतवार हैं। ये फसल ही खराब कर देंगे। कांग्रेस और आप देश से संतोष और चैन साफ कर देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस शहीदों का अपमान करती है। कांग्रेस की सरकार रही तो हमें यही पढ़ाया गया देश को आजादी नेहरू जी ने दिलाई और किसी को याद ही नहीं करते थे। राहुल गांधी ने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया है। जिन्हें काला पानी की 2 जन्म की सजा मिली थी, जिन्होंने काला पानी की सजा काटी। देश के लिए सब कुछ लुटा दिया। ऐसे स्वतंत्र वीर सावरकर का तुम अपमान करते हो राहुल गांधी, कांग्रेसियों, ये देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा। वहीं, विधानसभा मांडवी, जिला कच्छ में आयोजित जनसभा मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आपने कच्छ की पगड़ी पहनाकर मेरा स्वागत किया है। अपने देश में पगड़ी से बड़ा सम्मान और कोई नहीं होता है। मैं आपको वचन देता हूं कि आपका सम्मान और गुजरात की शान बढ़ाने में मेरा जो भी योगदान हो सकेगा, मैं दूंगा। यहां का अनार, यहां का ड्रैगन फ्रूट प्रसिद्ध है। कच्छ वाले जहाँ जाते हैं, वहाँ छा जाते हैं। नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से नर्मदा नदी का पानी कच्छ तक आया है। मैं रोज मध्यप्रदेश में एक पौधा लगाता हूं। पेड़ लगाने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं है। पेड़ हमें ऑक्सीजन तो देते ही हैं, साथ ही नर्मदा जी में जल की धारा बनाए रखने में भी मदद करते हैं। पेड़ हैं, तो नर्मदा जी हैं। मैं वचन देता हूं, नरेंद्र भाई नर्मदा का पानी कच्छ तक लेकर गए, मैं मां नर्मदा में पानी की कमी नहीं आने दूंगा। ये कांग्रेसी और मेधा पाटकर जैसे लोग आंदोलन करते थे और मुझे गाली देते थे कि हमारा पानी गुजरात को क्यों दे रहे हो। नर्मदा जी का पानी यहां आया, तो इधर के खेत लहलहा उठे।



कांग्रेस ने क्रांतिकारियों को भुला दिया
सीएम ने कहा कि हमें आजादी कोई चांदी की तश्तरी में नहीं मिली थी, हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें आजादी मिली। क्रांतिकारी हंसते हुए फांसी पर लटकते थे और प्रार्थना करते थे कि मैं फिर यहीं जन्म लूं और मरूँ और तब तक जन्म लेता रहूँ जब तक देश आजाद न हो जाए। कांग्रेस ने क्रांतिकारियों को भुला दिया। कांग्रेस ने केवल यही पढ़ाया कि आजादी केवल एक ही परिवार ने दिलाई। कल राहुल गांधी ने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया। इनके स्वभाव में है अपमान करना! इनके नेता रोज नरेंद्र भाई का अपमान करते हैं। नरेंद्र भाई तो प्रधानमंत्री हैं, उनकी देवी स्वरूपा माँ का भी अपमान करते हैं।
यह देश का अपमान है और यह अपमान जनता स्वीकार नहीं करेगी।

Share:

प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

Sat Nov 19 , 2022
19 दिसंबर से बुलाया जा सकता है शीतकालीन सत्र भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में हो सकता है। 19 दिसंबर से 5 दिन तक शीतकालीन सत्र हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में सत्र को लेकर चर्चा हुई थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved