महिदपुर। मंगलवार को काजीखेड़ी डेम पर मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के बैनर तले महिदपुर डिवीजन की बैठक संपन्न हुई जिसमें आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के विषय में कर्मचारियों को जानकारी दी।
आउटसोर्स कर्मचारी अपने बिजली विभाग में संविलियन की मांग को लेकर कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं और इसी कड़ी में भी 19 नवंबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय उज्जैन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रदेश महामंत्री राहुल मालवीय ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी की वाजिब मांगों को लेकर सरकार लगातार आउटसोर्स कर्मचारियों को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है ऊर्जा संरक्षण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को व्यवस्था बिगाडऩे वाला कहा है, उससे आउटसोर्स कर्मचारी आहत है आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनियों की रीढ़ है और यही पूरे मध्यप्रदेश में 90 प्रतिशत कार्य संपादित करते हैं, ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों को काम बिगडऩे वाला बोलकर आउटसोर्स कर्मचारियों में आक्रोश भर दिया है।
बैठक में अगली रणनीति पर चर्चा हुई इस बैठक में प्रदेश महामंत्री राहुल मालवीय, जिला अध्यक्ष पंकज डूंगरिया महिदपुर संभाग कार्यकारणी के संयोजक हरिश राठौर, सहसंयोजक राजपालसिंह डोडिया, अध्यक्ष राजेन्द्र दोहरे, उपाध्यक्ष गोपाल सोलंकी, मुकेश परिहार एवं जीवन गुर्जर सहित अन्य तहसील पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तहसील सचिव पुष्कर पांचाल एवं सह-सचिव कमल मालवीय ने किया। मीडिया प्रभारी कमलेश कहार ने जिला पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आगामी समय में संगठन के उच्च पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारीयों के हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसमें महिदपुर संभाग का आउटसोर्स कर्मचारी संगठन पूर्ण रुप से मजबूती के साथ खड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved