img-fluid

युवती के साथ धराया वर्ग विशेष का युवक

November 18, 2022

यूपी से पढ़ाई करने इंदौर आई थी
खुद को बता रहे लिव इन पार्टनर…कहा-शादी का नहीं सोचा…
इंदौर।  मेघदूत गार्डन (Meghdoot Garden) के पास एक युवती (Girl) के साथ वर्ग विशेष के युवक को हिंदूवादियों (Hinduists) ने पकडक़र उसकी धुनाई की और फिर पुलिस (Police) को सौंपा। युवक पहले तो खुद का हिंदू नाम बता रहा था, बाद में उसकी पहचान हुई। युवती और युवक का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के साथ लिव इन पार्टनर (Live in partner) के रूप में रहते हैं। युवती यूपी (UP) से इंदौर पढ़ाई करने के लिए आई थी। आज दोबारा पुलिस युवती के बयान लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।

बजरंग दल (Bajrang Dal) के तन्नू शर्मा सहित कई बजरंगियों को खबर लगी कि विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के पास एक युवक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा करते हुए युवक को पीट दिया और उससे उसका नाम पूछा तो पहले उसने अपनी पहचान हिंदू युवक के नाम पर बताई। इसके बाद उसने अपना असली नाम बताया। युवक को पुलिस को सौंपा गया। युवक से पुलिस ने युवती के बारे में पूछा तो उसका कहना था कि इंस्टाग्राम से दोनों की दोस्ती हुई थी। युवती खजराना में रहती है और वह सिंधी कॉलोनी में युवती के साथ लिव इन पार्टनर है। वह युवती के साथ खजराना में भी रहता है। आज युवती के दोबारा बयान होंगे। जब युवक से पूछा गया कि दोनों शादी करने वाले हैं तो उसने कहा कि अभी शादी के बारे में सोचा नहीं है। बजरंगियों का कहना कि वह इंदौर में दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसा कांड नहीं होने देंगे। जिहादियों पर कार्रवाई करेंगे।


रायल बंगलों के पीछे भी अश्लीलता, बजरंगियों की नजर
उधर ऐसे ही मामले में गीताभवन के रायल बंगलों के पीछे बैक लाइन और आसपास के भवनों की पार्किंग में खड़ी कारों में कई युवक-युवती अश्लील हरकते करते है। जिनके फोटों वायरल हुए है। रहवासियों का कहना है कि अकसर युवक-युवतियां यहां अश्लील हरकतें करते हैं, जिसके चलते महिलाओं और बच्चियों का निकलना दूभर हो गया है, जब इन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो यह युवक-युवतियां धमकाने से भी बाज नहीं आते हैं। बजरंग दल के तन्नू शर्मा ने बताया कि संगठन के लोग अब यहां भी नजर रखेंगे और उन्हें खदेंडेंगे। शहर की फिजा को किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने देंगे और इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएंगे। पलासिया पुलिस को भी युवक-युवतियों की इन हरकतों की शिकायतें मिली है।

Share:

चिमनबाग के पास मिला जला हुआ कंकाल

Fri Nov 18 , 2022
पुलिस पहुंची मौके पर…जांच जारी इंदौर। आज सुबह चिमनबाग चौराहे (Chimanbagh Square) के पास एक कंकाल (Skeleton) मिलने से सनसनी फैल गई। एमजी रोड पुलिस (MG Road Police) ने बताया कि शिक्षा विभाग के दफ्तर के पास की गली में अकड़ा और जला हुआ कंकाल (Skeleton)  मिला है। कंकाल (Skeleton)  किसका है, यह साफ नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved