• img-fluid

    Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ODI में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

  • November 18, 2022

    एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने (Australia cricket team) एडिलेड ओवल में खेले गए पहले वनडे (first ODI) में इंग्लैंड (england) को छह विकेट (six wickets) से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए डेविड मलान के शतक (134) की मदद से नौ विकेट खोकर 287 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (86) और स्टीव स्मिथ (80*) की पारियों की मदद से 47वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

    इंग्लैंड के शीर्षक्रम ने निराश किया और 66 के स्कोर तक जेसन रॉय (6), फिलिप सॉल्ट (14), जेम्स विंस (5) और सैम बिलिंग्स (17) के विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में मलान ने शतक लगाया, जबकि निचले क्रम में डेविड विली ने उपयोगी पारी (34*) खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में वार्नर और ट्रेविस हेड (69) ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़ दिए। बचा हुआ काम स्मिथ ने अर्धशतक लगाकर पूरा किया।


    नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए मलान ने 128 गेंदों में 104.69 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और चार छक्के भी जमाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कप्तान जोस बटलर के साथ 60 गेंदों में महत्वपूर्ण 52 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा उन्होंने आठवें विकेट के लिए डेविड विली के साथ मिलकर 51 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी भी निभाई।

    ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने 55 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 200 विकेट पूरे किए हैं। उनके अब वनडे में 119 विकेट (टी-20 अंतरराष्ट्रीय- 82) हैं। इस बीच जैम्पा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200 विकेट पूरे करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर हैं। इस सूची में दिग्गज शेन वार्न (999) सबसे ऊपर हैं। वहीं रिची बेनाउड (248), क्लेरी ग्रिमेट (216) और स्टुअर्ट मैकगिल (214) जैम्पा से ऊपर हैं।

    टी-20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वार्नर सीरीज के पहले वनडे में जबरदस्त लय में नजर आए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 27वां अर्धशतक 44 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वार्नर शतक बनाने से चूक गए। वह 84 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए।

    पारी की शुरुआत करने आए हेड ने उम्दा बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 57 गेंदों में 69 रनों की उपयोगी पारी खेली। उनके 49 मैचों में 38.41 की औसत और 94.61 की स्ट्राइक रेट से 1,652 रन हो गए हैं। नंबर तीन उतरे स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक 47 गेंदों में पूरा किया। स्मिथ ने 78 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए।

    Share:

    Ind vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज

    Fri Nov 18 , 2022
    वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत (India) के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (First match of the three T20 series) शुक्रवार (18 नवंबर) को खेला जाएगा। यह मैच स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved