• img-fluid

    अप्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इवेंट

  • November 17, 2022

    मेयर और कमिश्नर ने अफसरों की बैठक लेकर दिए कई निर्देश

    इंदौर। अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर महापौर और कश्मिनर ने आज अफसरों की बैठक लेकर शहर का चकाचक करने के लिए कई निर्देश दिए और साथ ही कहा कि यह इवेंट अब तक का इंदौर के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट है। ऐसा काम हो कि लोग याद रखे। सौंदर्यीकरण से लेकर कई कार्यों में लापरवाही नहीं की जाए।


    जनवरी में होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर विमानतल क्षएत्र से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और कई अन्य क्षेत्रों में  निगम शहर को संवारने का काम कर रहा है। निगम ने इसके लिए बड़े पैमाने पर टेंडर जारी कर कुछ जगह काम भी शुरू करा दिए गए हैं। आज सुबह सिटी बस ट्रांसपोर्ट कार्पोरकेशन कार्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्न प्रतिभापाल ने सारे अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि व्यवस्था बेहतर हो और सारे कार्य समय पर पूरे कर लिए जाए। इसके लिए अधिकारियों को वहां मानीटरिंग करने को कहा गया। श्री भार्गव ने कहा कि यह इंदौर के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है। इसलिए ऐसी तैयारियों और काम हो कि लोग वर्षों तक याद रखे। बैठक में कमिश्नर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए और सारे नियंत्रमणकर्ता अधिकारी सुबह अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले, जिन मार्गों पर सौन्दर्यीकरण के कार्य हो रहे है। वहां कार्यों के कारण आसपास के क्षेत्रों में परेशानी न हो। समय सीमा अवधि में सौंदर्यीकरण के और सडक़ों के काम पूरे कराए जाएं, ताकि बाद में परेशानी न हो। उन्होंने सारे कार्यों के बारे में अफसरों से जानकारी भी ली।

    सम्मेलन को लेकर चल रहे कार्य 15 दिसंबर तक पूरे करें

    निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिए कि अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर शहर में निगम द्वारा विभिन्न स्थानों को संवारने और सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू कराए गए हैं। इनमें विमानतल क्षेत्र से लेकर ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर और कुछ अन्य क्षेत्र हैं, जहां यह कार्य हो रहे हैं। अफसरों को उन्होंने कहा है कि कार्यों में लापरवाही नहीं हो, इसके लिए वहां लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें और जो भी कार्य सम्मेलन को लेकर शुरू कराए गए हैं, उन्हें हर हाल में 15 दिसंबर तक पूरे करा लिए जाएं। कोई भी कार्य में लापरवाही का खामियाजा अफसरों को भुगतना पड़ेगा। इसके लिए वे अभी से ही अपने कार्यों को बेहतर बनाएं।

    Share:

    ईडी का फर्जी दफ्तर खोलकर कई कारोबारियों से करोड़ों ऐंठे

    Thu Nov 17 , 2022
    भारत सरकार लिखी एक दर्जन से अधिक गाडिय़ां मिलीं नकली सीलें भी मिली नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच (delhi crime branch) ने ईडी (ed) के फर्जी गिरोह (fake gang) का पर्दाफाश करते हुए उसके 9 सदस्यों को गिरफ्तार (arrested) किया है। इस गिरोह ने दफ्तर खोलकर कारोबारियों (businessmen) को समन (summons) भेजकर बुलाया और गिरफ्तारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved