तीन और संदिग्ध… एक लडक़ी, दो लडक़े रडार पर
नई दिल्ली। मुंबई में लव जिहाद और दिल्ली में मर्डर… प्रेमिका श्रद्धा के आरी से काटकर 35 टुकड़े कर देश को हिलाने वाली वारदात में अब नया सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। क्राइम ब्रांच पुलिस की जांच में पता चला है कि शैतानी दरिंदा अकेला नहीं था, बल्कि तीन संदिग्धों ने भी उसे वारदात छिपाने में मदद की। ये तीनों संदिग्ध जिनमें एक लडक़ी और दो लडक़े हैं, क्राइम ब्रांच की राडार पर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
आफताब का नार्को टेस्ट होगा
हत्यारे आफताब से हत्या की हकीकत जानने के लिए अब पुलिस उसका नार्को टेस्ट भी कराएगी, इसके लिए कोर्ट से इजाजत मांगी गई है।
खूनी कमरा नं. 93 का और एक राज खुला , नई गर्लफ्रेंड से भी आफताब ने बनाए थे संबंध
पुलिस को खूनी कमरा नं. 93 में घटना के कई सबूत मिले हैंंं। वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि श्रद्धा के 35 टुकड़े जिस कमरे में रखे थे, उसी कमरे में आरोपी दरिंदा आफताब अपनी नई गर्लफ्रेंड को भी लाया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपी आफताब ने सबसे आखिरी में श्रद्धा का सिर जहां फेंका था, वहां उसकी तलाश की जा रही है। इसी सिर के मिलने के बाद श्रद्धा के अन्य अंगों का डीएनए टेस्ट कराया जा सकेगा। वैसे भी पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि वह दरिंदे आफताब को कातिल साबित करे, क्योंकि पुलिस के सामने हत्या का इकरार करने वाला आफताब अब हत्या से इनकार कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved