• img-fluid

    AAP नेता ने सरनेम के कारण भाजपा प्रवक्ता से जोड़ा अफताब का संबंध, अब लीगल नोटिस का देना होगा जवाब

  • November 16, 2022

    नई दिल्‍ली । भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP spokesperson Shahzad Poonawalla) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) को लीगल नोटिस (legal notice) भेजा है। आप नेता ने कहा था था कि महरौली हत्याकांड (mehrauli murder case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) का भाजपा प्रवक्ता से संबंध है। आपको बता दें दे अफताब ने अपने लिव-इन पार्टनर शद्धा वॉकर के शव को कई टुकड़ों में काटकर घर के फ्रीज में कई दिनों तक रखा था। आप नेता ने यह भी कहा था कि, “अगर उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है, तो शहजाद पूनावाला क्यों भाग रहे हैं?”

    शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उनके वकील आप नेता को निराधार, लापरवाह और मानहानिकारक बयानों के लिए नोटिस भेजेंगे। इसके जवाब में आप नेता ने कहा कि वह कानूनी नोटिस से नहीं डर सकते हैं। वह श्रद्धा वॉकर के लिए न्याय की मांग करते हुए आवाज उठाएंगे।

    श्रद्धा वॉकर हत्याकांड और सियासी घमासान
    आफताब अमीन पूनावाला को अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि श्रद्धा ने आफताब पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने उसकी हत्या कर दी। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसी साल दोनों महाराष्ट्र से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। हत्या 18 मई को हुई थी। इस हफ्ते श्रद्धा के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया।


    आफताब के कबूलनामे से हृदय विदारक इस घटना की पूरी जानकारी सामने आई। उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और फिर उन्हें फ्रीजर में रख दिया ताकि वह एक-एक करके टुकड़ों को नष्ट कर सके।

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और आप पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाते हुए इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू कर दी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “क्या आपने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खड़गे जी या अरविंद केजरीवाल का कोई ट्वीट या बयान पढ़ा है।” दूसरी ओर आप नेता नरेश बाल्यान ने सवाल किया कि क्या भाजपा के शहजाद पूनावाला किसी तरह आफताब से जुड़े हैं।

    नरेश बाल्यान को अपने कानूनी नोटिस में शहजाद ने कहा कि ट्वीट गलत, तुच्छ और अपमानजनक है। नोटिस में कहा गया है कि यह जानते हुए भी कि मेरे मुवक्किल का आफताब पूनावाला से कोई संबंध नहीं है आपने मेरे मुवक्किल को बदनाम करने के लिए जानबूझकर यह ट्वीट किया है। इसने यह भी कहा कि शहजाद पूनावाला लाई डिटेक्टर टेस्ट देने के लिए तैयार है कि वह आफताब पूनावाला से संबंधित नहीं है।

    नोटिस में कहा है, “मेरे मुवक्किल को उसके दोस्तों, रिश्तेदारों, आम लोगों, समर्थकों और समाज के अन्य सदस्यों से कई फोन आ रहे हैं। सभी इस अफवाह के बारे में पूछ रहे हैं।”

    Share:

    पैनिक बटन से छूट के लिए नहीं आया आदेश, हजारों वाहनों का फिटनेस अटका

    Wed Nov 16 , 2022
    – 15 दिन पहले प्रमुख सचिव ने आयुक्त को पत्र लिखकर चार माह का समय देने की बात कही थी, लेकिन अब तक आयुक्त ने जारी नहीं किए आदेश, प्रदेश के हजारों वाहन मालिक परेशान – यात्री वाहनों में सिस्टम लगा होने के बाद भी वाहन मालिकों को लगवाने पड़ रहे नए और महंगे सिस्टम, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved