• img-fluid

    Aditya Roy Kapoor ने बतौर वीजे की थी करियर की शुरुआत

  • November 16, 2022

    फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) का जन्म 16 नवंबर 1985 को मुंबई में हुआ था। आज बॉलीवुड में एक खास मकाम बना चुके आदित्य ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन अभिनय जगत का जाना-माना नाम बन जाएंगे। आदित्य (Aditya Roy Kapoor) को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और वह बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था ।



    अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य (Aditya Roy Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत वीजे के तौर पर चैनल वी के साथ की थी जहां पर उनकी काॅमिक टाइमिंग और होस्टिंग की यूनिक स्टाइल ने उन्हें हिट कर दिया। साल 2009 में आदित्य ने विपुल शाह की फिल्म ‘लन्दन ड्रीम्स’ में छोटे से किरदार के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन यह फिल्म बॉक्स पर फ्लॉप रही। इसके बाद वह अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ और ऋतिक रोशन एवं ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘गुजारिश’ में नजर आये। साल 2013 में आई उनकी फिल्म ‘आशिकी 2 ‘ ने उन्हे रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही इस फिल्म के लिए आदित्य को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला।

    इसके बाद आदित्य (Aditya Roy Kapoor)  ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ये जवानी है दीवानी, दावत-ए-इश्क, फितूर, वेलकम टू न्यू यॉर्क, डिअर जिंदगी, कलंक आदि शामिल हैं। आदित्य ने अपने अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।वह जल्द ही फिल्म गुमराह में नजर आएंगे ।न्हा

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Nov 16 , 2022
    16 नवंबर 2022 1. शुरू कटने से हूं मैं पशु, बीच कटे पर काम…आखिर कटे तो पक्षी होता, बताओ मेरा नाम… उत्तर…….कागज 2. एक बूढ़े के 12 बच्चे, कोई छोटे तो कोई लंबे, कोई गर्म,कोई ठंडे, बतलाओ नहीं तो खाओ डंडे… उत्तर………..साल 3. शरीर है इसका लंबा-लंबा, मुख है कुछ-कुछ गोरा…पेट में जिसके है काली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved