• img-fluid

    MP: 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

  • November 15, 2022

    सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna district of Madhya Pradesh) के नागौद अंतर्गत पतवारा ग्राम में वेयरहाउस में काम करते समय दो लोग 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ा। वहीं, दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल (district hospital) में दम तोड़ा।

    नागौद थाना क्षेत्र (nagaud police station area) के अंतर्गत पचवारा ग्राम में वेयरहाउस में काम करते वक्त कमलेश साहू और मुन्ना द्विवेदी अचानक 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गए। दोनों बुरी तरह करंट से झुलस गए। निर्माणाधीन वेयरहाउस में रखी लोहे की सीढ़ी हटा रहे थे। वेयरहाउस के पास लगे 11 हजार केवी बिजली की करंट की जद में आ गए।


    देखते ही देखते दोनों लोग बिजली के करंट से बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए नागौद अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मुन्ना द्विवेदी की मौत हो गई। कमलेश साहू को गंभीर हालत में सतना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहा उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नागौद पुलिस घटना जांच कर रही है।

    Share:

    व्हाट्सएप के इंडिया हेड और मेटा के सार्वजनिक नीति निदेशक ने दिया इस्तीफा

    Tue Nov 15 , 2022
    नई दिल्ली। व्हाट्सएप के इंडिया हेड अभिजीत बोस (WhatsApp’s India head Abhijit Bose) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अभिजीत के साथ मेटा इंडिया के सार्वजनिक नीति निदेशक राजीव अग्रवाल (Rajiv Agarwal, Director of Public Policy, Meta India) ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। अचानक दोनों इस्तीफों के बाद कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved