img-fluid

सिक्ख पंजाबी समाज के नगर कीर्तन में रहा भारी उत्साह

November 15, 2022

  • जुलूस में कारे, घुड़सवार, ढोल ताशे, डीजे, फूल बरसाने वाली तोप रही आकर्षण का केंद्र

महिदपुर रोड। नगर में गुरुनानक जयंती तथा प्रकाश पर्व पर सिख समाज तथा पंजाबी समाज ने नगर कीर्तन निकाला जिसका अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। गुर निवास से शुरू हुए नगर कीर्तन जुलूस में तोप द्वारा फूलों की वर्षा आतिशबाजी कारों पर 10 गुरुओं के फोटो आकर्षण के केंद्र रहे। नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहब, पांच साहब जादे पंज प्यारे के लिये महिलाएं राह बुहारते फूलों की पंखुडिय़ों बिखेरती अगुवाई करते हुए चल रही थी। गुरुवाणी गायन के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की झांकी भी निकाली गई। नगर कीर्तन में शामिल समाज जनों का कुलदीप मक्कड़, नरेंद्र अरोरा, गुरु ग्रंथ साहब का सम्मान करते हुए अल्पाहार कराया।


मार्ग में बालकृष्ण विश्वकर्मा, बालकृष्ण पोरवाल, नरेश गुलाटी, छाबड़ा एवं अरोरा परिवार, श्याम गुलाटी परिवार, जैन समाज अध्यक्ष अजय चौरडिय़ा, ब्राह्मण समाज के जयंती उपाध्याय एवं अन्य संस्थाओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। नगर कीर्तन समापन उपरांत गुर निवास पर लंगर का आयोजन हुआ। नगर कीर्तन में जिला कांग्रेस की संगठन प्रभारी शोभा ओझा, प्रदेश कौमी एकता के अध्यक्ष सच सलूजा तथा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कमल पटेल का जिला पंचायत सदस्य दलजीत गुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रतापसिंह गुर सहित समाज जनों ने स्वागत किया।

Share:

प्रधानमंत्री चाचा नेहरू को किया याद , स्कूल में विज्ञान एवं बाल मेले का हुआ आयोजन

Tue Nov 15 , 2022
गंजबासौदा। राजीव मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के संरक्षण में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्म दिवस पर बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मानव अधिकार एसोसिएशन सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संगठन के जिला अध्यक्ष गणेशराम रघुवंशी, समाजसेवी सुनील बाबू पिगले, हरी बाबू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved