उज्जैन। पूरे जिले में सख्ती से मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
कलेक्टर आशीष सिंह ने भारत अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति के लिये विगत 2 अक्टूबर से नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत 30 नवंबर तक जागरुकता कार्यक्रम होने हैं जिसमें नशामुक्ति के लिये अवेयरनेस जनरेशन कार्यक्रम, स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के परिसर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी और व्यक्ति, समुदाय तक पहुंच बनाई जायेगी। हॉटस्पॉट के चिन्हांकन के साथ-साथ नए वॉलेंटियर्स भी बनाए जाएंगे।गतिविधियों को वॉलेंटियर्स स्वयं एप के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved