• img-fluid

    UP: लेवाना होटल सुइट्स पर कार्रवाई का नोटिस जारी, नौ दिसंबर को चलेगा बुलडोजर

  • November 14, 2022

    लखनऊ । एलडीए (LDA) ने नजूल की जमीन पर बने यजदान अपार्टमेंट को सोमवार से जमींदोज करने की कार्रवाई के साथ ही अग्निकांड (fire accident) में चार मौतों के दोषी चर्चित लेवाना होटल पर भी कार्रवाई करने की नोटिस जारी कर दी है। एलडीए हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित लेवाना सुइट्स होटल पर बुलडोजर (bulldozer) चलाएगा। इसके लिए होटल मालिक को नोटिस जारी किया जा चुका है। ध्वस्तीकरण (demolition) की कार्रवाई 9 दिसंबर को की जाएगी।


    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलडीए के द्वारा यह नोटिस सोमवार को जारी की गई है। इस नोटिस में होटल मालिकों को हफ्ते भर में खुद ध्वस्त करने का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया गया है। अन्यथा नौ दिसंबर को एलडीए लेवाना सुइट्स को ध्वस्त करेगा। इससे एक बार फिर से होटल कारोबारियों मे बेचैनी हो गई है।

    अपील में जा सकता मालिक
    लेवाना सुइट्स मालिक को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अपील में जाने का रास्ता खुला है। इस अपील में सुनवाई आगे बढ़ेगी तो एलडीए नौ दिसंबर को लेवाना सुइट्स पर बुलडोजर नहीं चला पाएगा। मगर, अधिकतर अपील की एक दिन में सुनवाई के बाद निर्णय होने के कारण अपीलकर्ताओं को कम ही फायदा हुआ है।

    Share:

    मशहूर कवि और बॉलीवुड गीतकार का 91 वर्ष सी उम्र में निधन

    Mon Nov 14 , 2022
    नई दिल्ली। उर्दू साहित्यकार, कवि और बॉलीवुड गीतकार राजेंद्र नाथ रहबर (Poet and Bollywood lyricist Rajendra Nath Rahbar) का रविवार देर रात निधन हो गया। शिरोमणि साहित्यकार पुरस्कार, सप्त ऋषि सम्मान स्पिक मैके, डॉ. सी नारायण रेड्डी साहित्य पुरस्कार, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विजेता रहबर ने बीती देर शाम दिल्ली में अंतिम सांस ली। वह पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved