आष्टा। शहर में रविवार को सुबह अलीपुर क्षेत्र का विशाल पथ संचलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला। पथ संचलन में स्वयंसेवक ताल से ताल मिला कर कतारबद पथ संचलन में चल रहे थे पथ संचलन मीरपुरा से प्रारंभ होकर ब्लॉक ,अलीपुरए चौराहा, पुराना भोपाल इंदौर मार्ग आदि क्षेत्रों से निकला। पथ संचलन का मार्ग पर अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन का स्वागत करने वालों में देव दरबार ऑटोमोबाइल्स के संजय दरबार ,बलवान सिंह ठाकुर, शिशुपाल ठाकुर, बलवान सिंह मेवाडा ,अरविंद नामदेव, आशीष मंडलोई ,मनोज मालवीय, संदीप ठाकुर, अंतर नायक, राजदरबार, सोहन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
पथ संचलन मैं यह भी हुए शामिल
अलीपुर में पथ संचलन में कमलेश सांवरिया, रमेश परमार, पूरन नायक ,मुकेश नायक, अमरीश नायक, मांगीलाल नामदेव, गिरीश पंड्या, मयूर पंडित, दिनेश कोली,परमानंद विश्वकर्मा जुगल चित्तौड़ा, गोलू नायक ,मनोहर मेवाड़ा, इंदर सिंह इंदर सिंह ठाकुर, दिनेश महेश्वरी धर्मेंद्र विश्वकर्मा, आदि बड़ी सं या में नागरिक गण शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved