सीहोर। जिले में कृषि विभाग द्वारा खाद के नमूने लिए जाने के संबंध मे प्रकाशित समाचार की वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उप संचालक केके पाण्डे ने जानकारी दी कि कृषि विभाग को वर्ष 2022-23 के लिए 515 उर्वरक नमूनों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध अभी तक 316 नमूने लिये गये है ।
1 बीज अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है
199 नमूने लिये जाना शेष है, 316 उर्वरक नमूनों में से 267 नमूने 108 सहकारी समितियों से एवं 49 नमूने निजी विक्रेताओं से लिये गये है जो 199 नमूने अभी लिये जाना शेष है उनमें से अधिकांश नमूने निजी विक्रेताओं से ही प्राप्त किये जाना है। इसी प्रकार बीज गुण नियंत्रण के अंतर्गत 139 बीज नमूने खरीफ सीजन में लिये गये। जिसमें से 10 नमूने अमानक पाये गये, जिनके विक्रेताओं पर विक्रय प्रतिबंध एवं नोटिस के अतिरिक्त 4 बीज विक्रेताओं को जारी बीज अनुज्ञप्ति निरस्त कर 1 बीज अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है।
2 नमूने अमानक पाये गये है
इसी प्रकार कीटनाशक गुण नियंत्रण के अंतर्गत 57 नमूने के वार्षिक लक्ष्यों के विरूद्ध अभी तक 31 नमूने ऑनलाईन प्रक्रिया अंतर्गत लिये गये है। जिसमें 9 नमूने मानक एवं 2 नमूने अमानक पाये गये है, जिसमें विक्रय प्रतिबंध एवं कारण बताओं सूचना पत्र के अतिरिक्त एक विक्रेता का लायसेंस निरस्त किया गया है। नमूने संग्रहण एवं निरीक्षण प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है, जिसके निर्देश विकासखंड के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को दिये जा चुके है। नमूना अमानक आने एवं किसी भी प्रकार की अन्य अनियमितता पाये जाने पर नियम एवं अधिनियमों के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved