भोपाल। सागर जिला पंचायक्ष अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मप्र जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं। रविवार को राजधानी भोपाल में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन में हीरा सिंह को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है।
प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने अग्निबाण से चर्चा में कहा कि वे सभी जिलों के अध्क्षक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बैठाकर पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए काम करेंगे। बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने हीरा सिंह को प्रदेशाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था। जिसे सर्वसम्मति से अन्य जिलों के अध्यक्षों ने पारित कर दिया है। सम्मेलन में 30 से ज्यादा जिलों के अध्यक्ष उपस्थित थे। हीरा सिंह राजपूत का जिला पंचायत सदस्य से लेकर प्रदेशाध्यक्ष तक सफर निर्विरोध रहा है। किसी भी चुनाव में उनके खिलाफ कोई नहीं उतरा है। यहां बता दें कि हीरा सिंह राजपूत प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हैं।
कमलनाथ ने बंद की थी गरीबों की योजना
हीरा सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय गरीबों की योजना संबल को बंद कर दिया था। शिवराज सरकार ने योजना को फिर शुरू किया है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रदेश का भ्रमण शुरू करेंगे। लाखों जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं की जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निगरानी करेंगे। शिवराज सरकार ने लोगों की भलाई के लिए जो काम किया है, उसका अगले साल चुनाव में फायदा मिलेगा।
मुख्यमंत्री के सामने रखेेंगे मांग
हीरा सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश है कि पंचातयों को पंचायत राज अधिनियम में प्रदत्त ज्यादा से ज्यादा अधिकार मिलें। इसके लिए मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी जाएगी। मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील हैं, वे जनप्रतिनिधियों की मांग जरूर मांगेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया। इसके तहत करीब 80 लाख हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ा गया है। पंचायतों को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। ग्रामीणों को न्याय मिले, गांवों का विकास हो, बिना भेदभाव के काम को प्रोत्साहित किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved