इस्तांबुल। तुर्की की राजधानी इस्तांबुल (Turkey’s capital Istanbul) के टकसिम स्क्वायर से बम धमाके की खबर आ रही है। धमाके में एक की मौत होग गई है। अब तक 10 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। धमाका रविवार को इस्तांबुल की सबसे व्यस्त इलाके में हुआ। इस मुख्य पैदल मार्ग (Main Street) पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। धमाका शाम 4:15 मिनट (तुर्की के समय के अनुसार) पर हुआ।
धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां (ambulances and fire engines) मौजूद हैं। पुलिस ने भी राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। विस्फोट की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया है। हालांकि, विस्फोट कम तीव्रता का बताया गया है। इससे पहले भी 2015 और 2017 में धमाके हुए थे। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved