• img-fluid

    700 से अधिक ऑटो में लगे मीटर, बिल कम बनेगा

  • November 13, 2022

    उज्जैन। बगैर मीटर के ऑटो चलाने वाले चालकों पर कल फिर आरटीओ ने कार्रवाई की और अलग-अलग स्थानों से 7 ऑटो जब्त किए। इस बीच कल शाम तक 700 से अधिक ऑटो में मीटर लग चुके थे। तीन दिन पहले भी आरटीओ ने कार्रवाई कर बगैर मीटर वाले 46 ऑटो जब्त किए थे।
    आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि शहर में बगैर मीटर के चल रहे ऑटो वाहनों की लगातार चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उन्होंने शहर में चल रहे 46 ऑटो बगैर मीटर के पाए जाने पर चैकिंग के दौरान जब्त किए थे, वहीं कल शुक्रवार को भी महाकाल तथा अन्य स्थानों से 7 ऑटो रिक्शा और जब्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आरटीओ द्वारा पिछले महीने 10 अक्टूबर तक सभी ऑटो चालकों को उन्होंने वाहनों में नए मीटर लगाने का समय दिया था। उसके बाद से कल शाम तक 700 से अधिक ऑटो चालकों ने मीटर लगवा लिए हैं।



    श्री मालवीय ने बताया कि अभी रोजाना करीब 35 से 40 वाहन चालक ही ऑटो में नए मीटर लगवा रहे हैं। शहर में लगभग 3200 ऑटो आरटीओ के रिकॉर्ड में रजिस्टर है। अभी भी लगभग 2500 से अधिक ऑटो में मीटर लगना शेष हैं। उन्होंने कहा कि जो ऑटो चालकों मीटर लगवाना चाहते हैं वे विभाग से संपर्क कर मीटर लगवा सकते हैं और इसके लिए आरटीओ ने डीलर भी नियुक्त किया है। मीटर नहीं लगवाने वाल वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना करने के साथ-साथ परमिट निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। ज्ञात रहे कुछ दिन पहले ऑटो यूनियन की मांग पर ऑटो किराया दर में बदलाव किया गया है। पहले 1 किलोमीटर पर 20 रुपए तय किए गए हैं तथा इसके बाद प्रति किलामीटर 7 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। अर्थात अगर कोई यात्री ऑटो में बैठकर 2 किलोमीटर का सफर तय करता है तो उसे 37 रुपए चुकाने होंगे। नई व्यवस्था लागू होने से यात्रियों को फायदा मिलेगा। उनसे मनमानी राशि नहीं ली जा सकेगी।

    Share:

    गंभीर डेम और शिप्रा नदी का पानी लेने पर प्रतिबंध लेकिन हो रही सिंचाई

    Sun Nov 13 , 2022
    डेम में आज सुबह बांध का लेवल 2100 एमसीएफटी था पीएचई जल्द करेगी पेट्रोलिंग टीम तैयार उज्जैन। शनिवार को कलेक्टर ने गंभीर डेम तथा शिप्रा नदी के पानी को पेयजल हेतु संरक्षित घोषित कर दिया। इसके बाद अब पीएचई जल्द ही पानी चोरी रोकने के लिए सर्चिंग दल गठित करेगा। शिप्रा नदी में भी अवैध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved