img-fluid

इस सरकारी कंपनी के शेयर पर ‘बुलिश’ ब्रोकरेज हाउस, एक साल में 42% रिटर्न के लिए दी निवेश की सलाह

November 13, 2022

नई दिल्ली: घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 42 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है और इस लक्ष्य के लिए एक साल की अवधि दी है. कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद जारी ब्रोकरेज हाउस ने एक रिपोर्ट जारी कर यह अनुमान लगाया है.

Engineers India का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 341.08% बढ़कर 75.16 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2021-22 की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 17.04 करोड़ रुपये था. क्वार्टरली रिजल्ट में कंपनी की बिक्री में भी सितंबर के दौरान 20.75% का उछाल देखा गया और यह बढ़कर 793.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ऑर्डर फ्लो और बैलेंस शीट मजबूत
ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि Engineers India पाइपलाइन, हाइड्रोकार्बन फ्यूल और हाइड्रोजन, एथनॉल जैसे रिन्यूएबल फ्यूल्स के प्रोजेक्ट्स को लेकर नई संभावनाएं तलाश रहा है. जैसे-जैसे कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ेगा, ये क्षमताएं कंपनी को नए ऑर्डर पाने में मदद करेंगी.


वहीं, कंपनी को मिलने वाले ऑर्डर में भी इजाफा हुआ और बैलेंस शीट में काफी कैश उपलब्ध है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ICICI सिक्योरिटीज ने इंजीनियर्स इंडिया के स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए BUY रेटिंग बरकरार रखी है और एक साल की अवधि में शेयर का टारगेट प्राइस 103.00 रुपये रखा है.

क्या हैं कंपनी का कारोबार?
इंजीनियर्स इंडिया के शेयर का मौजूदा भाव 73.50 रुपये है. यह स्टॉक शुक्रवार 11 नवंबर को एनएसई पर 1.59% की बढ़त के साथ 73.50 रुपये के भाव पर बंद हुए. पिछले एक महीने में ये शेयर 17.51 फीसदी चढ़ गए हैं, जबकि 6 महीने में करीब 24.37 फीसदी रिटर्न दिया है.

पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1965 में हुई थी. कंपनी पेट्रोलियम रिफाइनरी और अन्य इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग सर्विसेज मुहैया कराती है. कंपनी मार्केट वैल्यू करीब 4.08 हजार करोड़ रुपये है.

Share:

चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में खत्म होगी बिजली की सब्सिडी! ऊर्जा मंत्री ने दे दिये संकेत

Sun Nov 13 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश में अमीरों को बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की तैयारी है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की मानें तो सक्षम लोगों को सब्सिडी के दायरे से हटाया जाएगा. इतना ही नहीं खुद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved