img-fluid

शाम की ओपीडी से नदारद डाक्टर, नर्स लिख रहीं पर्चियां, कर रहीं इलाज

November 13, 2022

  • राज्य शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे डॉक्टर

इन्दौर। 2 बजे के बाद बीमार हुए तो सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिलेगा। दोपहर के बाद शहर के सभी इलाकों के अस्पतालों में शाम को डॉक्टर नदारद रहते हैं। सरकारी अस्पताल में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा ओपीडी के समय में बदलाव करते हुए सुबह 9 से 11 और शाम 4 से 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन अस्पतालों में सरकारी ढर्रा अभी भी छाया हुआ है। सुबह तो डॉक्टर मौजूद रहते हैं, लेकिन शाम होते ही सभी अस्पतालों की ओपीडी नर्स और कंपाउंडर के हवाले रहती हैं। अग्निबाण की टीम ने जब शाम को मांगीलाल चूरिया अस्पताल का दौरा किया तो डॉक्टर नदारद मिले। मल्हारगंज क्षेत्र के अस्पताल में भी यही आलम पसरा नजर आया। शाम 4 बजे के बाद कोई भी डॉक्टर नही मिला।


निजी क्लिनिक चला रहे विशेषज्ञ
अस्पतालों को जारी निर्देशों के अनुसार शाम को भी बाहरी मरीजों को इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए ओपीडी संचालित की जानी है, लेकिन सभी अस्पतालों का आलम यह है कि विशेषज्ञ शाम 4 बजे के बाद निजी क्लिनिक पर उपलब्ध रहते हैं । नर्स और अन्य स्टाफ मरीजों को दवाइयों की पर्चियां लिखकर दे रहे हैं और यदि अधिक जरूरत पड़ी तो इन मरीजों को निजी क्लिनिक का रास्ता बता दिया जाता है।

Share:

इमली बाजार सडक़ दिसम्बर तक पूरी होगी

Sun Nov 13 , 2022
एमजी रोड को लेकर फटकार का असर तीन बाधक धर्मस्थलों को लेकर अफसरों ने रहवासियों और मंदिर समिति से की चर्चा इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ को लेकर पिछले दिनों अफसरों की खिंचाई हुई थी। इसी के चलते स्मार्ट सिटी के अधिकारी अब राजबाड़ा से इमली बाजार तक की सडक़ का काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved