नई दिल्ली। क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में भारत की हार पर पाकिस्तानी नेता लगातार मजाक उड़ाते हैं। इस बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इसी तरह की करतूत को अंजाम दिया, लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।
टीम इंडिया की हार पर शहबाज ने तंज कसते हुए कहा कि अब फाइनल मुकाबला 152/0 बनाम 170/0 का होगा। गौरतलब है कि पिछले साल एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 152/0 से हराया था, जबकि टी-20 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 170/0 से हराया था। इस पर पठान ने कहा कि हम अपनी खुशी में खुश रहते हैं और आप दूसरे की तकलीफ से खुश होते हैं। इरफान पठान का यह ट्वीट वायरल होने के बाद भारतीय फैंस ने इसकी काफी तारीफ की। पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से जब प्रधानमंत्री के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हमारा फोकस फाइनल पर है और हम उसमें बेहतर खेल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved