डेस्क: एडल्ट फिल्म से होने वाली मोटी कमाई के चक्कर में लोग सारी सीमाओं को लांघ रहे हैं. इसका ताज़ा उधारण अमेरिका में देखने को मिला है. यहां एक टीचर ने एडल्ट कंटेंट की शूटिंग स्कूल के क्लासरूम में ही कर डाली. अब इस टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. स्कूल की ये टीचर एडल्ट एप और वेबसाइट ओनलीफैंस के लिए काम करती थी. बता दें कि इस वेबसाइट को हाल के दिनों में अमेरिका और यूरोप में खासी लोकप्रियता मिली है. यहां कई मॉडल हर महीने करोड़ों की कमाई करती है.
ब्रिटिश अखबार द मिरर के मुताबिक समांथा पीर नाम की ये टीचर अमेरिका के एरिजोना में रहती है. वो वहां लेक हवासु सिटी के थंडरबोल्ट मिडिल स्कूल में साइंस की टीचर थी. टीचिंग के साथ-साथ एडल्ट एप के लिए भी काम करती थी. छात्रों और पेरेंट्स को जब उनके ओनलीफैंस अकाउंट के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्कूल को दी. इसके बाद स्कूलवालों ने उन्हें तुरंत बर्खास्त कर दिया.
पता चला कि समांथा पीर ने एक वीडियो की शूटिंग क्लासरूम में की थी. इस वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ स्टुडेंट्स भी दिख रहे थे. उनका ये वीडियो वायरल हो गया. बाद में इस टीचर ने माफी मांगते हुए कहा, ‘ इस वीडियो में कोई भी नाबालिग कभी भी मौजूद नहीं था या वीडियो में शामिल नहीं था – मैं पहले से ही नौकरी को खोने के परिणाम भुगत रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी.’
बाद में YouTube पर उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए माफी मांग ली. महिला ने दावा किया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने कहा, ‘मुझे स्कूल के बाद क्लासरूम में वीडियो बनाने का पूरा अफसोस है, लेकिन मैं अपनी वित्तीय स्थिति में फंसी महसूस करती थी. ऐसे में मुझे लगा कि यही एकमात्र तरीका है जिससे मेरा परिवार ज़िंदा रह पाएगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved