नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ((Reserve Bank of India (RBI)) ) के गर्वनर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने उम्मीद जताई है कि अक्टूबर (october) महीने में महंगाई की दर सात फीसदी से नीचे (Inflation below 7%) रह सकती है। उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार दोनों महंगाई की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं।
आरबीआई गवर्नर ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत के समग्र वृहद-आर्थिक बुनियादी पहलू में लचीलापन बरकरार है। जहां तक दो से 6 फीसदी के बीच महंगाई को रखने के लक्ष्य का सवाल है, भले ही इसे बदलने की चर्चा चल रही हो, लेकिन ऐसा करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर महीने में महंगाई दर के आंकड़े सात फीसदी से कम होंगे। पिछले छह-सात महीनों में आरबीआई और सरकार दोनों ने ही महंगाई को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने के महंगाई दर के आंकड़े सोमवार को जारी होंगे। सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 7.4 फीसदी और अगस्त में यह दर सात फीसदी पर थी। खाद्य और ऊर्जा उत्पादों की कीमतों में तेजी के कारण खुदरा महंगाई दर में वृद्धि हुई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved