भोपाल। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की टीम ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन यंत्री (Engineer) को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार (Arrested red handed taking bribe) किया है। बताया गया है कि आरोपित इंजीनियर ने ठेकेदार से 67 लाख रुपये के पेंडिंग बिल रिलीज करने के लिए एक फीसदी राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोकायुक्त डीएसपी सलिस शर्मा ने बताया कि भोपाल के अशोका गार्डन में रहने वाले महेंद्र पांडे पेशे से ठेकेदार हैं। उन्होंने 09 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती आवेदन दिया था कि उन्होंने खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान में बाउंड्री वॉल एवं एप्रोच रोड बनाने का काम किया था। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर कमल सिंह कौशिक ने उनसे उक्त काम के पेंडिंग बिल व सुरक्षा निधि की रकम समेत लगभग 67 लाख रुपये का भुगतान स्वीकृत करने के एवज में एक प्रतिशत के हिसाब से (67 हजार रुपये) राशि की मांग की। बाद में उनके बीच 25 हजार रुपये में मामला तय हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved