• img-fluid

    PWD इंजीनियर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

  • November 12, 2022

    भोपाल। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की टीम ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन यंत्री (Engineer) को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार (Arrested red handed taking bribe) किया है। बताया गया है कि आरोपित इंजीनियर ने ठेकेदार से 67 लाख रुपये के पेंडिंग बिल रिलीज करने के लिए एक फीसदी राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

     

    लोकायुक्त डीएसपी सलिस शर्मा ने बताया कि भोपाल के अशोका गार्डन में रहने वाले महेंद्र पांडे पेशे से ठेकेदार हैं। उन्होंने 09 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती आवेदन दिया था कि उन्होंने खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान में बाउंड्री वॉल एवं एप्रोच रोड बनाने का काम किया था। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर कमल सिंह कौशिक ने उनसे उक्त काम के पेंडिंग बिल व सुरक्षा निधि की रकम समेत लगभग 67 लाख रुपये का भुगतान स्वीकृत करने के एवज में एक प्रतिशत के हिसाब से (67 हजार रुपये) राशि की मांग की। बाद में उनके बीच 25 हजार रुपये में मामला तय हुआ।



    उन्होंने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। योजना के तहत फरियादी ने शनिवार को दोपहर में उसे मिलने के लिए नेहरू नगर चौराहे पर बुलाया। इंजीनियर कमल सिंह कौशिक अपने शासकीय वाहन इनोवा से वहां पहुंचा और उसने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर गाड़ी की दराज में रखी, उसी समय लोकायुक्त डीएसपी सलिल शर्मा व उनकी टीम ने उसे दबिश देकर उसे पकड़ लिया। नेहरू नगर अति व्यस्त चौराहा होने से अग्रिम कार्रवाई के लिए सुविधाजनक स्थान न होने से लोकायुक्त टीम इंजीनियर को पकड़कर कमला नगर थाना पहुंची, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी सलिल शर्मा की अगुआई में इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य, इंस्पेक्टर मयूरी गौर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

     

     

     

    Share:

    ग्रेग बार्कले दोबारा बने आईसीसी अध्यक्ष, दो साल का होगा कार्यकाल

    Sun Nov 13 , 2022
    दुबई। आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से ग्रेग बार्कले (Greg Barkley) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना है। बार्कले का कार्यकाल दो साल का होगा। तवेंगवा मुकुहलानी (tawengwa mukuhlani) के हटने के बाद बार्कले के सामने कोई और उम्मीदवार नहीं था और बोर्ड ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved