न्यू साउथ वेल्स । ऑस्ट्रेलिया में (In Australia) पहली बार (For the First Time) एक दिन में (In A Day) 8 हजार से ज्यादा (More than 8 Thousand) कोरोना के नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए (Were Reported) । सबसे ज्यादा न्यू साउथ वेल्स में 5715 केस आए हैं। राज्य के स्वास्थ मंत्री ब्रैड हैज़ार्ड के मुताबिक इनमें से 80 प्रतिशत मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक हॉलिडे क्रूज में 800 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री ने जनता से कहा कि सिडनी में सैकड़ों यात्रियों के साथ एक क्रूज पर कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद प्रोटोकॉल का सावधानी से पालन किया जाए, वहीं कार्निवल ऑस्ट्रेलिया के मैजेस्टिक प्रिंसेस क्रूज जहाज को सबसे अधिक आबादी वाले राज्य, न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी में डॉक किया गया है। जहाज में 800 यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे टियर 3 ट्रांसमिशन बताया।
गृह मामलों के मंत्री क्लेयर ओ नील ने कहा कि अधिकारियों ने शिप पर कोविड आउटब्रेक को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल बनाए हैं और न्यू साउथ वेल्स हेल्थ यह निर्धारित करने का बीड़ा उठाएगा कि यात्रियों को शिप से कैसे निकाला जाए। डेरेक ओ नील ने मेलबर्न में संवाददाताओं से कहा कि संघीय सीमा बल अधिकारी राज्य के अधिकारियों की मदद करेंगे। मेजेस्टिक प्रिंसेस क्रूज जहाज न्यूजीलैंड से रवाना हो रहा था और इसमें लगभग 4,600 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। क्रूज ऑपरेटर कार्निवल ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मारगुएरिट फिट्जगेराल्ड ने बताया कि ये यात्रा 12 दिनों की थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है।
न्यू साउथ वेल्स हेल्थ के अनुसार, कार्निवल ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि कोविड पॉजिटिव यात्री जहाज पर अलग-अलग थे और चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा उनकी देखभाल की जा रही थी। एजेंसी ने कहा कि वह यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए क्रूज शिप के कर्मचारियों के साथ काम कर रही है। कंपनी के अध्यक्ष मार्गरेट फिट्जगेराल्ड ने बताया कि एक बार जब कार्निवल में कोविड मामलों की संख्या बढ़ गई तो अतिरिक्त प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved